
सोशल मीडिया पर रोज़ कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो बेहद चौंकाने वाले होते हैं. आज भी एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स के सिर से धुआं निकल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक गए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स मजे से मोबाइल चला रहा है. हालांकि, ये वीडियो एडिटेड भी हो सकता है, मगर ये इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें
गर्म दिमाग वाले 😅 pic.twitter.com/YX60fBvbMW
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 14, 2022
सोशल मीडिया पर जो ये वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक शख्स जैकेट पहने खड़े हैं. तभी देखा जा सकता है कि उसके सिर से धुआं निकल रहा है. इस दृश्य को देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं. इस वीडियो को लोग शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि ये गर्म दिमाग वाले लोग हैं. इनका दिमाग ऐसा ही गर्म रहता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ipskabra ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर तमाम फनी दावे किए जा रहे हैं. एक दावे के अनुसार, लोग कह रहे हैं कि ये गर्म दिमाग वाले शख्स का काम होता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने दावा किया है कि ये बहुत ही फनी वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं