विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2022

Raksha Bandhan 2022: सुदर्शन पटनायक ने रेत पर खूबसूरत राखी बनाकर लोगों को दी रक्षाबंधन की शुभकामना

पटनायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी खूबसूरत सैंड आर्ट की तस्वीर पोस्ट की है. पटनायक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं."

Raksha Bandhan 2022: सुदर्शन पटनायक ने रेत पर खूबसूरत राखी बनाकर लोगों को दी रक्षाबंधन की शुभकामना
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर खूबसूरत राखी बनाकर लोगों को दी रक्षाबंधन की शुभकामना

रक्षाबंधन 2022 (Rakshabandhan 2022) के मौके पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (sand artist Sudarsan Pattnaik) ने पुरी बीच (Puri beach) पर बड़ी खूबसूरत राखी (Rakhi) बनाई है. पटनायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी खूबसूरत सैंड आर्ट की तस्वीर पोस्ट की है. पटनायक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं."

उनके इस पोस्ट को अबतक 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इसे री-ट्वीट किया है.

बता दें कि पटनायक नियमित रूप से पुरी समुद्र तट पर बनाई गई सुंदर रेत की मूर्तियों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं.

हाल ही में उन्होंने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu( को एक सुंदर सैंड आर्ट बनाकर उन्हें राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी.

रक्षा बंधन हिंदू कैलेंडर के श्रावण महीने में पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसे पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस विशेष अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, खुशी और सफलता की कामना करती हैं. बदले में, भाई अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.

पटनायक ने भगवान जगन्नाथ को सम्मान देने के लिए वार्षिक रथ यात्रा की सुंदर मूर्ति भी बनाई जब पिछले महीने मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उनकी सैंड आर्ट में 125 रथ ओडिशा में 125वीं रथ यात्रा को चिह्नित करने के लिए शामिल थे.

Watch: केरल के मॉल में फिल्म प्रमोशन के लिए जुटी भीड़, एस्कलेटर पर एक साथ चढ़ गए सैकड़ों लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com