विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

चीनी सैनिकों से झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय जवानों को सैंड आर्टिस्ट ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, वायरल हुई Photo

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने सैंड आर्ट के जरिए जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. यह सैंड आर्ट उन्होंने जगन्नाथ पुरी बीच पर तैयार की है. 

चीनी सैनिकों से झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय जवानों को सैंड आर्टिस्ट ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, वायरल हुई Photo
चीनी सैनिकों से झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय जवानों को सैंड आर्टिस्ट ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, वायरल हुई Photo

सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में एक कर्नल सहित 20 सैनिकों ने भारत के लिए जान गंवाई. इस बुरी खबर से पूरा देश गम में डूबा हुआ है. सभी लोग हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं. वहीं सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने सैंड आर्ट के जरिए जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. यह सैंड आर्ट उन्होंने जगन्नाथ पुरी बीच पर तैयार की है. 

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarsan Pattnaik) की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस फोटो पर अब तक 3 हजार से रि-ट्वीट्स और 20 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं 100 से ज्यादा कमेंट भी किए गए. सोशल मीडिया पर लोगों को यह फोटो काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में एक कर्नल सहित 20 सैनिकों ने भारत के लिए जान गंवाई थी. सेना के सूत्रों ने यह भी बताया कि कई घंटे तक चले संघर्ष में चीन के 45 सैनिक या तो मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: