
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. सड़क के पास ठेले पर खाना बेचने वाले ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. फेरीवाले ने गरीब बच्ची को देखकर उसे बुलाया और खाना दिया. बच्ची बड़े ही मासूम तरह से खाना लेती है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जापान में फिर मिली Oarfish, मछली को देख लोगों को याद आया फुकुशिमा भूकंप, जानिए क्यों
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साई राजेश ने वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि फेरीवाला दूर से गरीब बच्ची को बुलाता है और खाना देता है. साई राजेश ने लिखा- जब आप अकेले हैं तो आप कौन हैं? वीडियो में देखा जा सकता है कि फेरीवाले के बाद हजार किलो का भी खाना नहीं है. उसके पास एक ठेला है जिसमें थोड़ा बहुत ही खाना है. फेरीवाला भूखे बच्चे को देखता है और कागज में खाना रखकर दे देता है.
बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, बीच सड़क देखी शहीद की अंतिम विदाई, तो घोड़ी से उतरकर किया कुछ ऐसा
देखें VIDEO:
Who are you when no one is watching ? pic.twitter.com/F6O3KV38pZ
— Sai Rajesh (@sairazesh) February 24, 2019
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग फेरीवाले की खूब तारीफ कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं