![54000 फीस न भरने पर स्कूल ने एडमिट कार्ड देने से किया मना, माता-पिता स्कूल में लगाते रहे गुहार, तभी एक अनजान ने किया ये काम 54000 फीस न भरने पर स्कूल ने एडमिट कार्ड देने से किया मना, माता-पिता स्कूल में लगाते रहे गुहार, तभी एक अनजान ने किया ये काम](https://c.ndtvimg.com/2025-02/mcvru8ug_viral-video_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Stranger Help Paying Student His Pending Fees: वक्त पड़ने पर अगर कोई बिना मांगे मदद कर दे तो वो किसी फरिश्ते से कम नहीं लगता. हाल ही में एक ऐसी ही मदद से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत रहा है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यह साबित कर दिया कि इंसानियत अभी ज़िंदा है. बोर्ड परीक्षाओं से सिर्फ 3 दिन पहले, एक छात्र को 54,000 की बकाया फीस के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा था. माता-पिता स्कूल में गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन अपने फैसले पर अड़ा हुआ था. इस मुश्किल घड़ी में छात्र के भाई सौरव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर मदद की अपील की और फिर जो हुआ, उसने सभी का दिल छू लिया.
ट्विटर पर आया मदद का हाथ, फीस चुकाकर कहा- ऑल द बेस्ट (Stranger pays student pending fees)
इस मामले को X(पूर्व में ट्विटर) यूजर आरयंश (@Aaraynsh) ने साझा किया है. उन्होंने लिखा कि जब उन्हें यह मामला पता चला, तो वह इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सके. उन्होंने @MamoniOjha, @sny_259 और @arunbothra (ADGP) को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद एक अनजान ट्विटर यूजर ने बिना किसी प्रचार या पहचान बताए, चुपचाप छात्र की फीस भर दी. उन्होंने केवल छात्र का एडमिशन नंबर मांगा और कुछ ही मिनटों में पूरी राशि स्कूल की वेबसाइट पर जमा कर दी. न कोई बातचीत, न कोई शर्त- बस एक सादा सा संदेश, "ऑल द बेस्ट."
यहां देखें वायरल पोस्ट
Yesterday, I got a DM on Twitter from someone asking for help. His brother was being denied an admit card for his board exam because their school hadn't received the pending ₹54,000 fee. When I asked for more details, he told me that his parents were at the school, trying to…
— Aaraynsh (@aaraynsh) February 12, 2025
एडमिट कार्ड मिलने के बाद छात्र को मिली राहत (Man Shares How Anonymous Donor Paid Student Fee)
फीस जमा होते ही, स्कूल प्रशासन को झुकना पड़ा और छात्र को उसका एडमिट कार्ड मिल गया. इस पूरे वाकये ने यह दिखा दिया कि दुनिया में अभी भी भले लोग मौजूद हैं. आरयंश ने लिखा, "ट्विटर पर जितनी भी नकारात्मकता हो, ऐसे लम्हे यह साबित करते हैं कि अभी भी अनजान लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं."
JEE की तैयारी कर रहा है छात्र, अब तक 97% स्कोर किया (student help viral news)
सौरव खुद एक मेहनती छात्र है और JEE की तैयारी कर रहा है. जनवरी अटेम्प्ट में उसने 97 पर्सेंटाइल हासिल किया. इस गुमनाम मदद से अब उसका परिवार एक नई उम्मीद के साथ अपने सपनों की ओर बढ़ सकता है.
सोशल मीडिया पर बजी तालियां, लोगों ने कहा- इंसानियत ज़िंदा है (Delhi Man shares story)
इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग भावुक प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा, "जो भी यह मदद करने आया, वह सच में बधाई का पात्र है. शिक्षा का अधिकार हर किसी को मिलना चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह बेहद खूबसूरत है. भगवान उस भले इंसान को आशीर्वाद दे." तीसरे यूजर ने कहा, "यह दिल छू लेने वाली घटना है. इंसानियत अभी ज़िंदा है. इस छात्र का करियर बचाने वाले सभी लोगों को सलाम." यह घटना हमें एक सीख देती है कि एक छोटी सी मदद किसी की पूरी ज़िंदगी बदल सकती है. जब तक दुनिया में ऐसे भले लोग मौजूद हैं, इंसानियत हमेशा ज़िंदा रहेगी.
ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं