
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2025 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, आरबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगी. बीएसईआर राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक चलेंगी. जो स्टूडेंट्स मेन परीक्षा में पास नहीं हो पाएं थे वे इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे, स्टूडेंट्स आरबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
इस साल राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 30,000 से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे. इस साल कुल 16,304 लड़के और 14,295 लड़कियां पूरक कैटगरी में थीं. एग्जाम में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना होगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भी फेल हो जाएंगे उन्हें अगले साल एग्जाम देना होगा.
बोर्ड ने डेटशीट के साथ कही ये बात
आरबीएसई ने डेटशीट जारी करते हुए कहा कि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं और अपना नाम नंबर न लिखें. एग्जाम हॉल में किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है. परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य है. प्रश्नपत्र हल करने के बाद, उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द लिखें और खाली पेज पर तिरछी रेखा से काट दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं