Red fire ants invade Britain: डंक मारने वाली इन लाल अग्नि चींटियों को 'दुनिया की सबसे आक्रामक प्रजाति करार' दिया गया है. कहा जा रहा है कि, पहले ये चींटियां अन्य महाद्वीपों तक ही सीमित थीं, लेकिन क्लाइमेट चेंज के कारण अब ये चींटियां तेजी से ब्रिटेन की ओर बढ़ रही हैं. वैज्ञानिकों की इस चेतावनी के बाद अब वहा वहां हड़कंप मच हुआ है.
डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये लाल अग्नि चींटियां ब्रिटेन पर धावा बोलने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि, वैज्ञानिकों ने 88 लाल चींटियों के घोंसलों की पहचान की है, जो इटली के सिसिली द्वीप पर सिरैक्यूज सिटी के पास 5 हेक्टेयर में फैले हैं. कहा जा रहा है कि, जल्द ही ये डंक मारने वाली इन लाल अग्नि चींटियां लंदन समेत प्रमुख शहरों पर कब्जा कर सकती हैं.
यहां देखें पोस्ट
The red fire ant is now established in Europe and could reach the #UK 🐜
— Institute of Evolutionary Biology (IBE) (@IBE_Barcelona) September 11, 2023
📕 An international study, led by Roger Vila at @IBE_Barcelona with Mattia Menchetti as first author, has discovered 88 colonies of this #invasive species in Sicily, #Italy. 🧵
👉https://t.co/huFxQq4KSH pic.twitter.com/2I547JtU9C
स्पेन के इंस्टिट्यूट ऑफ इवोल्यूशनरी बायोलॉजी के स्टडी लीडर रोजर विला की मानें तो, इन डंक मारने वाली चींटियों का कब्जा यूरोप के आधे शहरी इलाके पर हो सकता है. कहा जा रहा है कि, इन लाल अग्नि चींटियों से बार्सिलोना, रोम, लंदन या पेरिस जैसे बड़े शहर भी प्रभावित हो सकते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. माना जा रहा है कि, क्लाइमेट चेंज के कारण हालात काफी खराब हो सकते हैं.
इस पूरे मामले पर उनका कहना है कि, 'इस तरह इनके अनियंत्रित रूप से फैलने से पहले ही रोकथाम के कदम उठाने की जरूरत है. इसके दर्दनाक डंक और उनके घोंसलों के अलग तरह के टीलों के कारण इस चींटी का पता लगाना संभव है. हालांकि, इस काम को करने के लिए एक एक्सपर्ट की जरूरत होगी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं