विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

ये चींटियां हैं 'दुनिया की सबसे आक्रामक प्रजाति' में से एक, यहां हमला करने की है तैयारी

वैज्ञानिकों ने लाल चींटियों के घोंसलों की पहचान की है, जो इटली के सिसिली द्वीप पर सिरैक्यूज सिटी के पास 5 हेक्टेयर में फैले हैं. कहा जा रहा है कि, क्लाइमेट चेंज के कारण यह चींटियां तेजी से फैल रही हैं.

Read Time: 3 mins
ये चींटियां हैं 'दुनिया की सबसे आक्रामक प्रजाति' में से एक, यहां हमला करने की है तैयारी

Red fire ants invade Britain: डंक मारने वाली इन लाल अग्नि चींटियों को 'दुनिया की सबसे आक्रामक प्रजाति करार' दिया गया है. कहा जा रहा है कि, पहले ये चींटियां अन्य महाद्वीपों तक ही सीमित थीं, लेकिन क्लाइमेट चेंज के कारण अब ये चींटियां तेजी से ब्रिटेन की ओर बढ़ रही हैं. वैज्ञानिकों की इस चेतावनी के बाद अब वहा वहां हड़कंप मच हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये लाल अग्नि चींटियां ब्रिटेन पर धावा बोलने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि, वैज्ञानिकों ने 88 लाल चींटियों के घोंसलों की पहचान की है, जो इटली के सिसिली द्वीप पर सिरैक्यूज सिटी के पास 5 हेक्टेयर में फैले हैं. कहा जा रहा है कि, जल्द ही ये डंक मारने वाली इन लाल अग्नि चींटियां लंदन समेत प्रमुख शहरों पर कब्जा कर सकती हैं.

यहां देखें पोस्ट

स्पेन के इंस्टिट्यूट ऑफ इवोल्यूशनरी बायोलॉजी के स्टडी लीडर रोजर विला की मानें तो, इन डंक मारने वाली चींटियों का कब्जा यूरोप के आधे शहरी इलाके पर हो सकता है. कहा जा रहा है कि, इन लाल अग्नि चींटियों से बार्सिलोना, रोम, लंदन या पेरिस जैसे बड़े शहर भी प्रभावित हो सकते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. माना जा रहा है कि, क्लाइमेट चेंज के कारण हालात काफी खराब हो सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इस पूरे मामले पर उनका कहना है कि, 'इस तरह इनके अनियंत्रित रूप से फैलने से पहले ही रोकथाम के कदम उठाने की जरूरत है. इसके दर्दनाक डंक और उनके घोंसलों के अलग तरह के टीलों के कारण इस चींटी का पता लगाना संभव है. हालांकि, इस काम को करने के लिए एक एक्सपर्ट की जरूरत होगी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ब्रिज के नीचे से ऐसे उड़ा प्लेन, झील के पानी में डूबते डूबते बचा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो हैवी पायलट निकला
ये चींटियां हैं 'दुनिया की सबसे आक्रामक प्रजाति' में से एक, यहां हमला करने की है तैयारी
पर्यावरण का नन्हा संरक्षक, जनता से कर रहा बड़ी अपील, इसकी क्यूटनेस जीत लेगी दिल
Next Article
पर्यावरण का नन्हा संरक्षक, जनता से कर रहा बड़ी अपील, इसकी क्यूटनेस जीत लेगी दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;