
इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की ने तो 200 सर्जरी करा ली हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की ने खूबसूरत दिखने के लिए 200 सर्जरी कराई.
बार्बी डॉल दिखने के लिए वो 16 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.
वो जेनिफर लोपेज को अपना आयडल मानती हैं.
पढ़ें- दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने के लिए आई एंटी स्मॉग गन, जानिए कैसे करती है काम

मिरर की खबर के मुताबिक, वो हर एंगल से बेस्ट दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. उन्होंने बताया- ''बचपन में मेरे माता-पिता मुझे बदसूरत कहकर बुलाते थे. जब मैं 17 साल की हुई तो मैंने खुद को बदलने का फैसला लिया.'' उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी, जॉ सर्जरी, गालों जैसी सर्जरी कराई है. बचपन में उनका नाम स्टेसी था. तीन साल पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर स्टार रख लिया. उन्होंने कहा- ''मैं 10 बार स्कूल बदल चुकी हूं, कोई भी मेरा दोस्त नहीं बन पाया. मेरे माता-पिता काफी सख्त थे. मुझे कभी घर से बाहर नहीं निकालते थे. यहां तक कि हमने कभी क्रिसमस नहीं मनाया. मुझे मेरे बचपन से नफरत है.''
पढ़ें- ससुराल पहुंचीं अनुष्का शर्मा, पिंक सूट में आईं नजर, विराट भी दिखे शेरवानी में

17 साल की उम्र में निकाल दिया था बाहर
डेल्गुडिस जब 10 साल की थीं तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया. जिसके बाद वो मां के साथ रहने लगीं. 17 साल की उम्र में मां ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. होस्टल से निकलने के बाद उनके पास पैसे नहीं थे. यहां तक की सिर्फ दो जोड़ी ही कपड़े थे. जिसके बाद उन्होंने जॉब करना शुरू की. वो पोल डांसर बनीं और सर्जरी के लिए पैसे जुटाने में लग गईं. उन्होंने इतने पैसे जमा कर लिए कि 6 साल में नया घर खरीद लिया.
पढ़ें- बच्चे का ADULT गेम खेलना मां को पड़ा महंगा, कुछ ही घंटों में कर दिया कंगाल

17 की उम्र में कराई पहली सर्जरी
मिरर की खबर के मुताबिक, पैसे जमा करने के बाद डेल्गुडिस ने लिप सर्जरी कराई. जिसके बाद पिछले 10 सालों में वो 200 से ज्यादा सर्जरी करवा चुकी हैं. जिसमें लिप एंड चीक बोटॉक्स, आई ब्रो लिफ्ट, स्किन ट्रीटमेंट, बॉम्ब रिकंस्ट्रक्शन, ब्रैस्ट इम्प्लांट और हेयर ट्रांसप्लांट शामिल है. इन्होंने जब सोशल मीडिया पर पहले की और अभी की तस्वीर डाली तो लोग पहचान नहीं पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं