विज्ञापन
Story ProgressBack

घर की छत पर रखे चूल्हे पर रोटियां बनाता नज़र आया स्पाइडर-मैन! Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- वर्क फ्रॉम होम चल रहा

इंस्टाग्राम यूजर jaipur_ka_spiderman द्वारा साझा किए गए वीडियो में स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहने एक शख्स को भारतीय शहरों में जीवन के अनुकूल ढलते हुए दिखाया गया है.

Read Time: 2 mins
घर की छत पर रखे चूल्हे पर रोटियां बनाता नज़र आया स्पाइडर-मैन! Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- वर्क फ्रॉम होम चल रहा
घर की छत पर रखे चूल्हे पर रोटियां बनाता नज़र आया स्पाइडर-मैन!

जयपुर (Jaipur) के लोगों को एक अनोखा और मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला. एक वायरल वीडियो में मार्वल कॉमिक्स के पड़ोस के सुपरहीरो स्पाइडर-मैन (Spider Man) को अपनी सामान्य कलाबाज़ियों के बजाय खाना पकाने का टैलेंट दिखाते हुए दिखाया गया है. जी हां, सुनकर आपको अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है कि स्पाइडर मैन को रोटियां बनाते हुए देखा गया.

इंस्टाग्राम यूजर jaipur_ka_spiderman द्वारा साझा किए गए वीडियो में स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहने एक शख्स को भारतीय शहरों में जीवन के अनुकूल ढलते हुए दिखाया गया है. क्लिप में, वह रोटियां बेल रहा है और उन्हें एक स्टोव 'चूल्हे' पर सेक रहा है. इस तरह के घर के कामों में 'स्पाइडर-मैन' को शामिल होते हुए देखना कफी मज़ेदार है, जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

देखें Video:

एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “स्पाइडरमैन: माँ घर पर नहीं हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “स्पाइडरमैन: घर से काम करें.” तीसरे ने लिखा, “एवेंजर्स के लिए टिफिन बना रहा है.” यहां तक ​​कि स्विगी इंस्टामार्ट ने भी जवाब दिया, 'भाई मार्वल चाय पीते हैं.' वीडियो को अबतक 9 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो को खूब एन्ज़ॉय कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मां का प्यार बेमिसाल है... ऑपरेशन थिएटर में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान भजन गा रही थी महिला, Video देख भावुक हुए लोग
घर की छत पर रखे चूल्हे पर रोटियां बनाता नज़र आया स्पाइडर-मैन! Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- वर्क फ्रॉम होम चल रहा
पीवीआर मल्टीप्लेक्स में सामने की सीट पर अपने पैर रखकर आराम करते दिखे कुछ लोग, Video देख भड़की पब्लिक, दिया ऐसा रिएक्शन
Next Article
पीवीआर मल्टीप्लेक्स में सामने की सीट पर अपने पैर रखकर आराम करते दिखे कुछ लोग, Video देख भड़की पब्लिक, दिया ऐसा रिएक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;