शेर, तेंदुआ और चीता ये सभी लगभग एक से दिखते हैं और इनके व्यवहार में भी काफी समानता होती है, खासकर चीता और तेंदुआ के. बहुत से लोगों की तरह शायद स्पाइसजेट एयरलाइन्स भी इन दोनों जानवरों को लेकर कंफ्यूज है. आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एयरलाइंस की एक बड़ी गलती उजागर की है. स्पाइसजेट की तरफ से पैसेंजर्स के मनोरंजन और जानकारी देने के लिए डिज़ाइन की गई मैगजीन में एक तेंदुए को 'चीता' बताया गया है.
यहां देखें पोस्ट
So Spice Flight magazine thinks it is a Cheetah. The fastest mammal on earth. What do you think ? @flyspicejet pic.twitter.com/UyxfQcihSK
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 19, 2023
वन्यजीव संरक्षण और जागरूकता के प्रति समर्पण के लिए जाने जाने वाले आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने मैगजीन की गलती को सुधारने के लिए एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने मैगजीन की उस पेज की तस्वीर भी शेयर की, जिस पर ये गलती छपी है और कैप्शन मे लिखा है, 'तो स्पाइस फ्लाइट पत्रिका सोचती है कि यह चीता है. पृथ्वी पर सबसे तेज़ स्तनपायी. आप क्या सोचते हैं.'
तेंदुए और चीते में होता है ये बड़ा अंतर (Big difference between leopard and cheetah)
तेंदुआ और चीते में काफी सामानताएं होती हैं. हालांकि, उनके शरीर पर बने धब्बों में अंदर होता है. तेंदुआ में रोसेट के आकार के धब्बे होते हैं, जिनमें कोई आंतरिक धब्बा नहीं होता, जिससे एक अनोखा पैटर्न बनता है. इसके विपरीत चीतों में ठोस काले धब्बे होते हैं और उनका शरीर गति के लिए बना होता है, जिससे वे पृथ्वी पर सबसे तेज़ जानवर माने जाते हैं.
19 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद इस तस्वीर को लगभग 70 हजार बार देखा जा चुका है और लोग मजेदार कमेंट कर रह हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भाई हमारे यहां ऐसा ही होता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अरे ये तो तेंदुआ है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं