विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2017

पीएम मोदी बैठे पानी पर उतरने वाले सी-प्लेन में, जानिए क्या है खासियत और कीमत

स्पाइस जेट जापानी कंपनी से 100 सी-प्लेन खरीदने वाला है, जिसके लिए वो 400 मिलियन डॉलर चुकाएगा. सरकार इन प्लेन से देश के कोने-कोने को जोड़ना चाह रही है.

पीएम मोदी बैठे पानी पर उतरने वाले सी-प्लेन में, जानिए क्या है खासियत और कीमत
इस सी-प्लेन की कीमत 4 मिलियन डॉलर (25 करोड़) बताई जा रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी सी-प्लेन में बैठे और धरोई डैम पहुंचे.
सी-प्लेन की कीमत 4 मिलियन डॉलर (25 करोड़) बताई जा रही है.
जमीन के साथ-साथ पानी में भी लैंड हो सकता है सी-प्लेन.
नई दिल्ली: गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सफर के लिए  पीएम नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां तक पहुंचने के लिए सी-प्लेन का सहारा लिया. इससे पहले साबरमती नदी में सी-प्लेन उतरा और सरदार ब्रिज से पीएम मोदी सी-प्लेन में बैठे और धरोई डैम पहुंचे. ये पहली बार होगा जब पीएम सी प्लेन की सवारी की है. दिखने में शानदार दिख रहे इस प्लेन की खासियतें भी शानदार हैं. फिलहाल अभी सीप्लेन का ट्रायल चल रहा है. आइए जानते हैं सीप्लेन की क्या है खासियत...

पढ़ें- रोड शो कैंसिल होने पर सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, किया पूजा पाठ
 
sea plane

ये हैं सी-प्लेन की खासियत
*
इस सी-प्लेन की कीमत 4 मिलियन डॉलर (25 करोड़) बताई जा रही है. 
* जमीन के साथ-साथ पानी में भी लैंड हो सकता है सी-प्लेन.
* इस प्लेन में पायलेट सहित 10 पैसेंजर्स एक बार में बैठ सकते हैं. 
* इस प्लेन की अधिकतम स्पीड 339 किमी/घंटा है.
* इस प्लेन की लंबाई 15 फीट 3 इंच है और वजन 1,710 किलो है.

पढ़ें- चीन के लड़ाकू जेट ने अमेरिकी जासूसी विमान को असुरक्षित तरीके से रोका : अमेरिका

देश के कोने-कोने में पहुंचेगा ये सी-प्लेन
स्पाइस जेट जापानी कंपनी से 100 सी-प्लेन खरीदने वाला है, जिसके लिए वो 400 मिलियन डॉलर चुकाएगा. सरकार इन प्लेन से देश के कोने-कोने को जोड़ना चाह रही है. इससे संभव है कि बड़े शहरों से छोटे-छोटे शहर कनेक्ट हो जाएंगे. इन सी-प्लेन को मुंबई से कांडला, मुंबई से पोरबंदर, हैदराबाद से पुंडुचेरी, दिल्ली से जेसलमेर के लिए फ्लाइट का प्लान बनाया जा रहा है. उड़ान स्कीम के तहत इस प्लेन में एक घंटे की यात्रा करने के लिए ढ़ाई हजार रुपये देने पड़ सकते हैं. 

देखें वीडियो- सी-प्लेन से धरोई डैम पहुंचे पीएम मोदी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com