विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2014

मृत ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें छिपाने की कोशिश की गई थी

मृत ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें छिपाने की कोशिश की गई थी
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

हाल ही में जारी एक नए ई-मेल में पाया गया है कि आतंकी नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या के 11 दिन बाद, अमेरिकी सेना के शीर्ष विशेष अभियान अधिकारी ने अपने कनिष्ठ सहयोगियों को आदेश दिया था कि वे अलकायदा के संस्थापक के शव की हर तस्वीर नष्ट कर दें या उन्हें सीआईए के हवाले कर दें।

यह ई-मेल कंजर्वेटिव कानूनी समूह ज्यूडीशियल वॉच को मिला। इसमें दिखाया गया था कि अमेरिकी विशेष अभियान कमांड के प्रमुख एडमिरल विलियम मैक रावेन ने सैन्य अधिकारियों को 13 मई 2011 को बताया था कि बिन लादेन के शव की तस्वीरें या तो सीआईए को भेज दी जानी चाहिए थीं या फिर उन्हें पहले ही नष्ट कर दिया जाना चाहिए था।

बिन लादेन को पाकिस्तान में इससे 11 दिन पहले विशेष अभियान दल ने मार गिराया था।

मैक रावेन का यह आदेश मीडिया द्वारा अमेरिकी सूचना की स्वतंत्रता कानून के तहत तस्वीरें व अन्य दस्तावेज मांगे जाने के 10 दिन बाद आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, लादेन की मौत, पाकिस्तान, Osama Bin Laden, Laden's Death, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com