प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 17 सितंबर को अपने जन्मदिवस पर मां से आशीर्वाद लेने जाएंगे, तो गुजराती मिठाइयों - चूरमा के लड्ड, लपसी और कनसार से उनका स्वागत किया जाएगा।
मोदी की मां हीराबा अपने बेटे के 64वें जन्मदिन का इंतजार कर रही हैं। अपने जन्मदिन पर मोदी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। हीराबा अपने एक अन्य बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं, जो गांधी नगर में सूचना विभाग के कर्मचारी हैं।
मोदी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पंकज मोदी के सेक्टर 22 स्थित घर में मिठाइयां बन रही हैं, लॉन की साफ-सफाई और सजावट का काम जारी है, जहां 17 सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। एक सूत्र ने बताया कि मोदी जब आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे, तो चूरमा के लड्ड, लपसी और कनसार उन्हें परोसे जाएंगे। मोदी अपने जीवन के खुशी के मौके पर मां के पांव अवश्य छूते हैं।
हीराबा के चार बेटे - सोमाभाई, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद और पंकज तथा बेटी वसंतीबेन हैं। पंकज के घर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और घर के आसपास का जायजा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं