विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

आसमान में चहलकदमी करेंगे अंतरिक्ष यात्री, डेटा रिले बॉक्स की करेंगे मरम्मत

नासा के वैज्ञानिकों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "एमडीएम की खराबी के कारण अज्ञात है. स्पेसवॉक की तैयारी तथा रविवार को पूरे दिन चालक दल की तैयारी की समीक्षा करने के बाद मंगलवार को स्पेसवॉक करने का फैसला किया गया."

आसमान में चहलकदमी करेंगे अंतरिक्ष यात्री, डेटा रिले बॉक्स की करेंगे मरम्मत
नासा के अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को करेंगे स्पेसवॉक.
वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में मौजूद दो अंतरिक्षयात्री एक खराब डेटा रिले बॉक्स को बदलने के लिए मंगलवार को आपात स्पेसवॉक (खुले अंतरिक्ष में चहलकदमी) करेंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने यह जानकारी दी. तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए मंगलवार शाम 5.07 बजे (भारतीय समयानुसार) होने वाले स्पेसवॉक को नासा के एक्सिपीडिशन 51 के कमांडर पेगी व्हिटसन तथा फ्लाइट इंजीनियर जैक फिशर अंजाम देंगे. नासा ने रविवार को एक बयान में कहा कि मल्टीप्लेक्सर-डीमल्टीप्लेक्सर (एमडीएम) डेटा रिले बॉक्स ने शनिवार सुबह काम करना बंद कर दिया.

नासा के वैज्ञानिकों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "एमडीएम की खराबी के कारण अज्ञात है. स्पेसवॉक की तैयारी तथा रविवार को पूरे दिन चालक दल की तैयारी की समीक्षा करने के बाद मंगलवार को स्पेसवॉक करने का फैसला किया गया."

डेटा रिले बॉक्स उन दो सिस्टम में से एक है जो रेडिएटर्स, सोलर एरेज, कूलिंग लूप तथा अन्य स्टेशन हार्डवेयर की कार्यप्रणाली को नियंत्रित करता है.

दूसरा एमडीएम अच्छी तरह से काम कर रहा है और निर्बाध रूप से सूचनाएं मुहैया करा रहा है.

एमडीएम को बदलने के लिए इसी तरह का स्पेसवॉक नासा के एक्सपेडिशन 39 के चालक दल के सदस्यों स्टीव स्वानसन तथा रिक मास्टराशियो ने अप्रैल 2014 में किया था.

मंगलवार को व्हिटसन अपने कैरियर का 10वां, जबकि फिशर दूसरा स्पेसवॉक करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com