जमीन से कई फीट ऊपर बने घोसले में भी चिड़िया सुरक्षित नहीं. यहां इनका सबसे बड़ा दुश्मन होता है सांप. जो रेंगता हुआ घोसले तक पहुंच जाता है. और चिड़िया की खूबसूरत जिंदगी और तिनका तिनका जोड़कर बना घरौंदा बरबाद कर देता है. हर चिड़िया तो नहीं लेकिन कुछ नन्हे पक्षियों के पास इस घातक दुश्मन से निपटने का भी तरीका है. कुदरत ने उन्हें ऐसी कारीगरी बख्शी है कि वो सांप जैसे फुर्तीले और जानलेवा दुश्मन को भी मिनटों में धोखा दे देती हैं. ऐसी ही एक चिड़िया है Southern penduline tit जिसकी कलाकारी और स्ट्रैटजी ट्विटर पर वायरल हो रही है.
False Nest : A unique anti predatory strategy..
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) June 4, 2022
Cape penduline tit or southern penduline tit (Anthoscopus minutus) makes a ‘false chamber' that is constructed below the actual entrance to the nest chamber.#FalseNest
Diagrammatic depiction: WA forward@susantananda3 pic.twitter.com/q2Jn9ZSEnE
ये है चतुर चिड़िया
इस चिड़िया के घोंसले को आसानी से समझने लायक चित्रों के साथ शेयर किया है आईएफएस सुरेंद्र मेहरा ने. जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि सांप को धोखा देने के लिए ये चिड़िया किस चतुराई से अपना घोंसला बुनती है. एक एक घास ऐसे तानेबाने से कसा हुआ है कि उसे आसानी से समझ पाना ही मुश्किल है. ये चिड़िया अपनी दुनिया की किसी चतुर वास्तु शिल्पी से कम नजर नहीं आती. जो छोटे से घोंसले को ही इस तरह बनाती है कि दुश्मन चाह कर भी हमला नहीं कर पाता. इस चिड़िया को Southern penduline tit या Cape Penduline tit कहते हैं. जो अपने घोंसले में फॉल्स चैम्बर बनाती है.
क्या है फॉल्स चैम्बर का रहस्य?
ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं चिड़िया के घोसले में दो एंट्रेंस नजर आ रहे हैं. घोसले में घुसने का एक रास्ता काफी बड़ा दिखता है. जबकि दूसरा रास्ता काफी छोटा है. जाहिर है कोई भी शिकारी खासतौर से सांप खुद ब खुद बड़े रास्ते का ही चुनाव करेगा. लेकिन इस रास्ते से अंदर जाने पर उसे घोंसला खाली ही नजर आएगा. क्योंकि चिड़िया दूसरे छोटे रास्ते से अपने घोंसले में प्रवेश करती है. घोसले में भी दो अलग अलग हिस्से हैं. मानो नन्ही चिड़िया ने दो कमरे का घर बनाया है. एक कमरा अपने शिकारी को कंफ्यूज करने के लिए. दूसरा कमरा वो जहां वो अपने कुनबे के साथ आराम फरमाती है. और शिकारी खाली हाथ लौटने पर मजबूर हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं