विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

जल्द मोबाइल में होगा पैनिक बटन, दबाते ही महिलाओं को मिलेगी पुलिस मदद

जल्द मोबाइल में होगा पैनिक बटन, दबाते ही महिलाओं को मिलेगी पुलिस मदद
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अब संकट के समय महिलाओं को पुलिस की मदद उनके मोबाइल फोन पर एक बटन दबाने से उपलब्ध होगी, क्योंकि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मोबाइल फोन कंपनियों को इसके लिए तैयार करने में सफल हो गई हैं कि अगले वर्ष मार्च तक हैंडसेट में एक ‘पैनिक बटन’ मुहैया कराया जाए जो आपात अलर्ट भेजेगा।

मोबाइल फोन में मिलेगी सुविधा
गांधी ने कहा कि इस संबंध में अनिवार्य नियमन जल्द ही दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। योजना को मोबाइल फोन निर्माताओं की सहमति से अंतिम रूप दिया गया है। यह महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे के समाधान में मदद करेगा, क्योंकि नए एवं वर्तमान फोन दोनों में यह परिष्कृत सुविधा लगाई जा सकेगी।

मेनका गांधी का बयान
महिला एवं बाल विकास मंत्री गांधी ने कहा, हमें इस पहल को अंतिम रूप देने में एक वर्ष का समय लगा। हमने मोबाइल कंपनियों के साथ कई बैठकें कीं और वे अंतत: मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ लगाने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने समझाया, यदि कोई महिला महसूस करती है कि वह मुसीबत में है, उसे बस केवल यह करना है कि उस बटन को दबा देना है और यह तत्काल पुलिस को संदेश भेज देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
जल्द मोबाइल में होगा पैनिक बटन, दबाते ही महिलाओं को मिलेगी पुलिस मदद
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com