विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

बचपन में माता-पिता ने भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल, नाराज बेटे ने 40 साल बाद लिया बदला, होश उड़ा देगा पूरा किस्सा

बताया जा रहा है कि 11 वर्ष की आयु में एड को उसके पैरेंट्स ने बोर्डिंग स्कूल (boarding school) भेज दिया था. इस वजह से वो अपने माता-पिता से काफी नाराज था.

बचपन में माता-पिता ने भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल, नाराज बेटे ने 40 साल बाद लिया बदला, होश उड़ा देगा पूरा किस्सा
बचपन में माता-पिता ने भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल, नाराज बेटे ने 40 साल बाद लिया बदला

ब्रिटेन में एक शख्स (British man) ने अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस शख्स की पहचान पुलिस ने 51 वर्षीय एड लिनसे के रूप में की है. बताया जा रहा है कि 11 वर्ष की आयु में एड को उसके पैरेंट्स ने बोर्डिंग स्कूल (boarding school) भेज दिया था.  इस वजह से वो अपने माता-पिता से काफी नाराज था. इसी बाद का बदला लेने के लिए अब 40 साल बाद उसने अपने माता-पिता की जानलेवा हमला कर दिया.

एड लिनसे, एक असफल बिजनेसमैन हैं, जिन पर पहले अपने पिता की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था, लेकिन इसके बजाय गंभीर इरादे से शारीरिक नुकसान पहुंचाने की दोषी याचिका को स्वीकार कर लिया गया.

मेट्रो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एड लिनसे 22 अप्रैल की आधी रात को नीदरलैंड एल्डरली, चेशायर में अपने माता-पिता के 1.2 मिलियन पाउंड के फार्महाउस में घुस गए और अपने 85 वर्षीय पिता निकोलस क्लेटन और 82 वर्षीय बूढ़ी मां जूलिया पर हमला कर दिया. 

याहू न्यूज के मुताबिक, लिनसे ने अपने बेडरूम में अपने पिता पर हमला किया, जिससे उनके सिर, कान और हाथ में गंभीर घाव हो गए. उनके पिता को भी मस्तिष्क में रक्तस्राव हुआ और उन्होंने 5 सप्ताह अस्पताल में बिताए. फिर वह उस कमरे में चला गया जहां उसकी मां थी और उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी पीठ पर एक गांठ और चोट के निशान रह गए.

दो बच्चों के पिता लिनसे ने हमले के दौरान कहा कि उनका मानना है कि 1980 के दशक में एक अनाम ऑल-ब्वॉयज पब्लिक स्कूल में भेज दिया था. यहां उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. वह इस बात से नाराज था और इसीलिए अपने पेरेंट्स से बदला लेना चाहता था.

एड के माता-पिता के वकील ने कोर्ट में कहा, कि बोर्डिंग स्कूल में जो हुआ आरोपी ने उसका जिक्र कभी भी घर पर नहीं किया था. मां का कहना है कि एड के दिल में हमारे प्रति काफी समय से कड़वाहट थी. इसके बावजूद उन्होंने आरोपी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की कोशिश की. हमेशा आर्थिक रूप से भी उसकी मदद की थी. पेरेंट्स का कहना है कि एड मानता था कि उसे बोर्डिंग स्कूल में जो तकलीफ हुई है, माता-पिता को उसके बहले उसे मुआवजा देना चाहिए. फिलहाल, इस मामले में कोर्ट ने आरोपी एड को अपने माता-पिता पर जानलेवा हमले का दोषी माना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com