बेटा राम तो पिता बने हैं रावण, रामलीला में हिट रही पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर की जोड़ी

जानकारी के मुताबिक इस बार अंगद की भूमिका‌ में भोजपुरी गायक, अभिनेता व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हैं. वहीं शूर्पनखा के रोल‌ में पायल रोहतगी, हनुमान के रोल में वीर वीरेंद्र सिंह घुमान, विश्वमित्रा के रोल में पंकज बेरी, कुंभकरण की भूमिका में रजत रवैल दिखाई दे रहे हैं. 

बेटा राम तो पिता बने हैं रावण, रामलीला में हिट रही पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर की जोड़ी

दिल्ली में राम लीला का आयोजन नव श्री मानव धर्म राम लीला समिति (डेरेबाल नगर, मॉडल टाउन) द्वारा किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 2 साल बाद हो रहा है. ऐसे में भक्तगण काफी जोश में दिख रहे हैं. दर्शक भी एक बार से राम लीला को प्रत्यक्ष तौर पर देखने के लिए बेहद उत्साहित है. इस बार होनेवाली राम लीला ज़रा हटके हैं, क्योंकि पहली बार राम-रावण की जोड़ी का किरदार निभाने वाले पिता-पुत्र होंगे. इस बार रावण की भूमिका निबाने वाले देश के जाने-माने अभिनेता पुनीत इस्सर हैं वहीं राम की भूमिका में उनके बेटे सिद्धांत इस्सर नज़र आ रहे हैं. दर्शकों को ये जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.

जानकारी के मुताबिक इस बार अंगद की भूमिका‌ में भोजपुरी गायक, अभिनेता व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हैं. वहीं शूर्पनखा के रोल‌ में पायल रोहतगी, हनुमान के रोल में वीर वीरेंद्र सिंह घुमान, विश्वमित्रा के रोल में पंकज बेरी, कुंभकरण की भूमिका में रजत रवैल दिखाई दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि पुनीत इस्सर एक बेहतरीन कलाकार हैं. अपनी भारी भरकम आवाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर कहते हैं, "राम लीला का हिस्सा बनने की मेरी शुरुआत पांच साल पहले उस वक्त हुई थी जब मैंने पहली बार दिल्ली स्थित लाल किला में हुई राम लीला में रावण का रोल निभाया था. इस बार रामलीला का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद ख़ास है. लोग बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं."

अभिनेता और निर्देशक सिद्धांत इस्सर कहते हैं, "मुझपर भगवान राम और भगवान विष्णु दोनों का  आशीर्वाद रहा है और यही वजह है कि मुझे पिछले एक साल से राम लीला में राम का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है."

देखें वीडियो- महान एयरलाइन फ्लाइट की चीन में होगी लैंडिंग, भारत में की थी आपात लैंडिंग की मांग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com