विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

कोई घर से दूर, कोई काम में मज़बूर, सबको छठ पूजा में गांव की याद आ रही है

छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है, जो बिहारियों के लिए भावुक कर देने वाला पल होता है. इस त्योहार के मौके पर सभी लोग अपने परिजन के साथ रहना पसंद करते हैं. काम होने के कारण या गांव से दूर होने के कारण कई लोग इस त्योहार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

कोई घर से दूर, कोई काम में मज़बूर, सबको छठ पूजा में गांव की याद आ रही है

छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है, जो बिहारियों के लिए भावुक कर देने वाला पल होता है. इस त्योहार के मौके पर सभी लोग अपने परिजन के साथ रहना पसंद करते हैं. काम होने के कारण या गांव से दूर होने के कारण कई लोग इस त्योहार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वहीं कुछ ख़ुशनसीब लोग हैं, जो छठ पूजा अपने परिजनों के साथ मना रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी बावनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर छठ पूजा ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं, छठ पूजा के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग क्या तस्वीर शेयर कर रहे हैं. मगधी बॉयज़ ते विश्वजीत सबको लाइव छठ पूजा दिखा रहे हैं.

अवनीश शारण ने तस्वीर शेयर की है

छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

छठ पूजा बिहारियों के लिए इमोशन है

छठ पूजा के मौके पर कई लोग अपने घर नहीं जा सके हैं, मगर त्योहार से दिल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें घर की याद आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छठ पूजा, वायरल स्टोरी, Chhath Pooja, Viral Story, Trending Story