
छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है, जो बिहारियों के लिए भावुक कर देने वाला पल होता है. इस त्योहार के मौके पर सभी लोग अपने परिजन के साथ रहना पसंद करते हैं. काम होने के कारण या गांव से दूर होने के कारण कई लोग इस त्योहार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वहीं कुछ ख़ुशनसीब लोग हैं, जो छठ पूजा अपने परिजनों के साथ मना रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी बावनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर छठ पूजा ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं, छठ पूजा के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग क्या तस्वीर शेयर कर रहे हैं. मगधी बॉयज़ ते विश्वजीत सबको लाइव छठ पूजा दिखा रहे हैं.
अवनीश शारण ने तस्वीर शेयर की है
जय छठी मैया. 🙏 pic.twitter.com/9ArhqNhb5h
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 10, 2021
छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
*छठ पूजा* की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌄🌅🙏🏻🙏🏻#BiharNews #ChhathPuja #chhatpuja pic.twitter.com/ZitPKi9Fmj
— Karan Singh (@KaranSingh370) November 10, 2021
छठ पूजा बिहारियों के लिए इमोशन है
हम डूबते सूरज के पुजारी हैं, हा हम बिहारी हैं !! 🌞☺️
— Om Prakash Singh (@omprakash4292) November 10, 2021
लोक आस्था के महापर्व #छठ_पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ। #ChhathPuja2021 #ChhathPooja #chhatpuja #bihari #BiharNews @dm_rohtas @NitishKumar @PIB_Patna @officecmbihar https://t.co/SWvA1oeU91
छठ पूजा के मौके पर कई लोग अपने घर नहीं जा सके हैं, मगर त्योहार से दिल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें घर की याद आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं