विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

इंफ्लुएंसर ने पूरा किया सिक्योरिटी गार्ड का सपना, अयोध्या राम मंदिर के कराए दर्शन, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

इन्फ्लुएंसर ने अपने 65 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड के एक सपने को पूरा कर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों लोगों का भी दिल जीत लिया.

इंफ्लुएंसर ने पूरा किया सिक्योरिटी गार्ड का सपना, अयोध्या राम मंदिर के कराए दर्शन, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
अनीश भगत का वीडियो वायरल, राम मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड के साथ दर्शन

कुछ लोग दूसरों को खुशी देकर जीवन का असली सुख पाते हैं. किसी उदास के चेहरे पर मुस्कान ले आना, रोते हुए को हंसाना और किसी पराए का सपना पूरा कर उसे अपना बना लेना, यही उनके जीवन का मकसद होता है. इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अनीश भगत ने भी कुछ ऐसा ही किया है. अनीश ने अपने 65 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड के एक सपने को पूरा कर सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों लोगों का भी दिल जीत लिया.

राम मंदिर देखने का सपना

अनीश ने इन सिक्योरिटी गार्ड का नाम ब्यास जी बताया. अनीश ने सुरक्षा गार्ड के जीवन के एक मात्र सपने को पूरा किया. वीडियो में अनीश 65 वर्षीय ब्यास जी का परिचय देते हैं और पूछते हैं कि वे इस उम्र में काम क्यों कर रहे हैं. जवाब में ब्यास जी कहते हैं, “मेरा एक ही बेटा है और उसने मुझे छोड़ दिया है.” अनीश ब्यास जी से एक दिन के लिए उन्हें अपना बेटा मानने के लिए कहते हैं और पूछते हैं कि उनकी एक इच्छा क्या होगी. पहले तो झिझकते हुए, गार्ड ने आखिरकार अपने बेटे के साथ अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के अपने सपने को साझा किया.

यहां देखें वीडियो

अनीश ने पूरा किया सपना

उसी रात, अनीश टिकट बुक करता है और ब्यास जी को कॉल करते हुए कहता है, “हमें अयोध्या के लिए देर हो रही है.” ब्यास जी जल्दी से अपने कपड़े पैक करते हैं और उनकी जर्नी शुरू होती है. पुणे से लखनऊ की अपनी पहली उड़ान भर कर और अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन कर सिक्योरिटी गार्ड ब्यास जी के चेहरा खुशी से भर जाता है.

जमकर हो रही अनीश की तारीफ

सोशल मीडिया पर अनीश का ये वीडियो वायरल हो रहा है और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को 16 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 18 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत अच्छे हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप मेरा दिल बार-बार जीत लेते हैं.'  

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com