विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

सोशल मीडिया करवा रहा चीन में तलाक: विशेषज्ञ

सोशल मीडिया करवा रहा चीन में तलाक: विशेषज्ञ
बीजिंग: सोशल मीडिया लोगों को करीब लाने का जरिया माना जाता रहा है लेकिन चीन में यह 'जोड़ी ब्रेकर' की भूमिका निभा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में लोग 'मैरिड' से 'सिंगल' स्टेटस की ओर बढ़ रहे हैं और इसके पीछे एक वजह सोशल मीडिया भी हो सकती है।

नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3.637 जोड़ों ने 2014  में तलाक लिया। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 3.9 फीसदी ज्यादा थी। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 2002 से लेकर अब तक देश में तलाक के मामलों में लगातार इजाफा ही हो रहा है।

केस 1- पति के सीक्रेट रोमांस का पता चला..

शंघाई की एक महिला को जब अपने पति के इंटरनेट पर चल रहे सीक्रेट रोमांस के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने पाया कि उसका पति न सिर्फ डेटिंग वेबसाइट्स देखता है बल्कि अपनी कई गर्लफ्रेंड्स के साथ कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के जरिए संपर्क में है। इनमें से कई रिलेशनशिप्स इस कपल की शादी से पहले की यानी 10 साल से भी ज्यादा पुरानी थीं।

शिन्हुआ एजेंसी को इस महिला ने बताया, 'हमारा एक बच्चा है और इसलिए मैं तलाक लेने के बारे में नहीं सोच रही हूं लेकिन हमारा रिश्ता मर चुका है।'

केस 2-  बिजनस दौरों पर डेटिंग...

एक व्यक्ति ने बताया कि वह जब बिजनस के चलते दौरों पर जाता है तब सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए डेटिंग की संभावनाएं तलाशता है।

मनोवैज्ञानिकों की राय...

बीजिंग के मनोवैज्ञानिक यू कुन ने बताया कि जितने भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स से जुड़े मामले उनके पास आते हैं, उनमें से लगभग आधे ऐसे होते हैं जिनके ऐसे रिश्ते इंटरनेट के जरिए परवान चढ़े।

एक अलग नजरिया यह भी...

इस मामले पर ज्यादा एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सोशल मीडिया केवल उन्हीं रिश्तों पर बुरा असर डालती है जो पहले से ही टूट-फूट के कगार पर होते हैं। ऑल चाइना वूमन्स फेडरेशन के तहत आने वाले एक रिसर्च इंस्टीट्यूट में एक्सपर्ट चेन यीयुन ने मुताबिक, सोशल मीडिया ऐप्स एक पहले से ही टूटने के कगार पर पहुंची शादी को तोड़ने का जरिया हो सकते हैं।

'सोशल मीडिया नहीं तलाक का मुख्य कारण'

www.workercn.com पर कमेंट करके हैन जनमैई ने कहा, सोशल मीडिया तलाक का मुख्य कारण कभी नहीं हो सकता। उसने आगे लिखा, 'शादीशुदा जोड़ों के बीच आपसी तालमेल की कमी और सोशल नेटवर्किंग शादी तोड़ने की संभावना को सिर्फ बढ़ाते हैं।'

तलाक की दर में इजाफा होने के पीछे केवल सोशल मीडिया नहीं है बल्कि युवाओं का शादी को लेकर नजरिया बदला है, यह भी एक कारण है। मैरिज कंसल्टेंट सू जिन के मुताबिक, पहले लोग तलाक लेने को शर्मनाक मानते थे। लेकिन लोग आजकल शादी में क्वॉलिटी चाहते हैं। वेअपनी खुशियों के लिए सामाजिक नियमों को तोड़ने के लिए तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, सोशल मीडिया, तलाक, China, Social Media