कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि महामारी (COVID Pandemic) से ठीक होने वाला आकड़ा भी बढ़ा है. लॉकडाउन के बाद लोग घरों से निकलकर काम पर लौट चुकी है. लेकिन लोग बाहर निकलने के साथ-साथ सावधानी भी बरत रहे हैं. लॉकडाउन में कई लोगों की शादियां अटक गई थीं. अब खूब शादियां हो रही है. लेकिन पूरी सावधानी के साथ. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां कोरोना काल में हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) हुई. महिलाओं ने पैंट रोलर ब्रश (Pant Roller Brush) के जरिए दुल्हन के शरीर पर हल्दी लगाया. लोगों को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन हल्दी सेरेमनी में बैठी हुई है. वहीं एक महिला पैंट रोलर ब्रश उठाती है और हल्दी लपेटकर दुल्हन के हाथ में लगाती है. वहां मौजूद बाकी महिलाएं हंस पकड़ती हैं. इस मजेदार वीडियो को पायल भयाना ने ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें Video:
Social distancing Haldi ceremony. pic.twitter.com/OPa7zA6hid
— payal bhayana (@payalbhayana) September 26, 2020
इस वीडियो को 26 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 61 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कुछ लोगों ने इसे सबसे जुगाड़ी तरीका बताया तो किसी ने मजेदार कमेंट्स किए. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Always Indian rocks..... With innovative idea and still following cultural activities..
— ದಿನೇಶ್ ಕುಮಾರ್ . ಎಂ (@kasakodini) September 27, 2020
new innovations, maybe mangalsootr bandne ke liye drone ka isthamal krnge
— Vivek S Kumar .വിവേക് .ਵਿਵੇਕ (@VivekS_Kumar) September 27, 2020
शादी में हल्दी जैसी प्रथा को social distancing के नाम पे मज़ाक बना दिया।
— अभिषेक श्रीवास्तव (@Abhishek_7386) September 27, 2020
कमाल का sense of humor है आपका।
This is too much. Aunty haath do leti haldi lagane ke baad.
— Vishal Kothari (@vkvishalkothari) September 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं