विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2015

'क्वीन' कंगना रानौत ने दिखाया अपना वॉर्डरोब, आपने देखा या नहीं?

'क्वीन' कंगना रानौत ने दिखाया अपना वॉर्डरोब, आपने देखा या नहीं?
VOGUE India द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
लाखों दिलों की धड़कन हैं टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रानौत। बॉलीवुड की इस स्टार 'क्वीन' कंगना रानौत ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से तो लोगों का दिल मोहा ही है लेकिन अब जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वह उससे आपका दिल मोहें न मोहें, लेकिन आपको थो...ड़ा सा रश्क जरूर करवा देंगी.. :)

दो बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी यह हिमाचली बाला इस वीडियो में अपनी वॉर्डरोब दिखा रही हैं। ऐसे शानदार.. मंहगे और एक से एक ब्रैंडेड कपड़ों के साथ कंगना की क्लोसेट एक अलग ही जलवा दिखाती है। उनकी एक्सेसरीज, चश्मे और जूते.. आप जिस भी चीज को इस वीडियो में देखेंगे, एक न एक बार जरूर सोचेंगे कि वह आपकी कपड़ों की अलमारी की शोभा जरूर बने। कंगना की यह वॉर्डरोब किसी भी लड़की का सपना होगा।
 
VOGUE India द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट

वैसे ये मामला महिलाओं से जुड़ा है... लेकिन पुरुष भी तो कंगना की वॉर्डरोब में रुचि रख ही सकते हैं.. हैं न? वैसे अच्छा होगा कि यह वीडियो आप देख लें..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानौत, बॉलीवुड, Bollywood, Kangna Ranaut, कंगना के कपड़े, Queen Film, क्वीन फिल्म