केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके हर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस बार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इंस्टाग्राम पर अपने दादा जी की तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में उनके दादा जी तेंदुए के साथ बैठे हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने खूबसूरत नोट लिखा.
स्मृति ईरानी ने शेयर की भांजे के साथ क्यूट फोटो, एकता कपूर बोलीं- 'धन्य है कि तुम...'
स्मृति ईरानी के मुताबिक, ''19 मई 1989 को मेरे दादा जी का स्वर्गवास हो गया था. दादू ने मुझे जिंदगी जीने के अलावा प्यार, कर्तव्य और बलिदान सिखाया. जश्न के दौरान मैं उनको याद करती हूं. लेकिन मुझे पता है कि उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा है, क्योंकि मैंने उनसे ही जीवन में कुछ भी करने की क्षमता पाई है. मैं आभारी हूं कि मुझे आप जैसे दादू मिले.''
तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी के दादाजी तेंदुए के साथ बैठे हैं. स्मृति ईरानी की ये पोस्ट भी खूब वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स स्मृति ईरानी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
#Throwback: स्मृति ईरानी और मलाइका अरोड़ा की इन सालों पुरानी तस्वीरों को देख लोग बोले - OMG!
कुछ दिनों पहले स्मृति ईरानी ने अपने भांजे के साथ फोटो पोस्ट की थी, जो खूब वायरल हुई थी. उस तस्वीर में वो एकता कपूर और उनके बेटे रवि कपूर के साथ नजर आ रही थीं. बता दें, स्मृति ईरानी ने एकता के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम किया था. शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस शो की वजह से स्मृति ईरानी को 'टीवी की बहू' जाने लगा था. फिलहाल स्मृति ईरानी कपड़ा मंत्री होने के साथ-साथ महिला और बाल विकास मंत्री भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं