विज्ञापन
Story ProgressBack

10 साल की उम्र में इतना तेज दिमाग, सिंगापुर के इस बच्चे ने बॉल उछालते हुए महज 11 सेकंड में सॉल्व कर दिया रूबिक्स क्यूब

दस साल के एक बच्चे ने ये क्यूब सॉल्व करने में कमाल ही कर दिया. ये कमाल है ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस कमाल के बाद बच्चे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

Read Time: 2 mins
10 साल की उम्र में इतना तेज दिमाग, सिंगापुर के इस बच्चे ने बॉल उछालते हुए महज 11 सेकंड में सॉल्व कर दिया रूबिक्स क्यूब
महज एक साथ से 11 सेकंड के अंदर सुलझा दी मुश्किल पहेली.

रियूबिक्स क्यूब तो आप सब ने देखे ही होंगे, वही क्यूब्स जो चौकोर शेप में होते हैं और उसमें बहुत से अलग-अलग रंग के स्क्वेयर जुड़े होते हैं. इन स्कवेयर्स को घुमा कर अलग-अलग कर दिया जाता है. जिसके बाद चुनौती होती है कि हर कलर के स्क्वेयर को घुमा-घुमा कर एक ही फेज में लेकर आना है. ये सबके लिए आसान नहीं होता. कई लोग तो जबरदस्त माथापच्ची के बाद भी रूबिक्स क्यूब सॉल्व नहीं कर पाते हैं, लेकिन दस साल के एक बच्चे ने ये क्यूब सॉल्व करने में कमाल ही कर दिया. ये कमाल है ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस कमाल के बाद बच्चे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

ये है कारनामा

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस ने इस बच्चे का ये कारनामा करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. सिंगापुर के इस बच्चे का नाम है Zirui Mason Zhou. इस बच्चे को बचपन से ही क्यूब पजल सॉल्व करने का शौक रहा है. ये शौक इतना बढ़ा कि जोहू कम उम्र में ही क्यूब सॉल्व करना सीख गया और धीरे-धीरे एक ही हाथ से क्यूब सॉल्व करने की प्रेक्टिस भी कर डाली. गिनीज बुक का रिकॉर्ड बनाने के लिए जोहू ने 10.43 सेकंड्स में 2*2*2 का क्यूब सॉल्व किया, वो भी एक ही हाथ से. दूसरे हाथ से जोहू दो बॉल्स को जगल भी करता रहा.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने की तारीफ

जोहू के इस कारनामे पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इस बच्चे के पास एक नहीं बीस-बीस आंखें हैं.' एक अन्य यूजर ने उसकी तारीफ में लिखा कि, 'ये हुई न कोई बात. इसे कहते हैं रिकॉर्ड बनाना.' आपको बता दें कि, करीब पचास साल पहले Erno Rubik ने इस क्यूब को बनाया था. तब से अब तक ये दुनियाभर के लिए एक फेवरेट माइंड गेम बन चुका है.

ये भी देखें: Weather News: Delhi में पानी की बर्बादी पर राज्य सरकार सख्त, जुर्माना लगाने के निर्देश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शख्स ने 6 साल पहले Flipkart पर ऑर्डर की थी चप्पल, कभी घर नहीं पहुंचा सामान, अब कंपनी से आया कॉल और फिर...
10 साल की उम्र में इतना तेज दिमाग, सिंगापुर के इस बच्चे ने बॉल उछालते हुए महज 11 सेकंड में सॉल्व कर दिया रूबिक्स क्यूब
अगर 10 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढ निकाला, तो समझिए आपकी नज़र से बचके कोई निकल नहीं सकता
Next Article
अगर 10 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढ निकाला, तो समझिए आपकी नज़र से बचके कोई निकल नहीं सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;