वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे है इस रोमांचक मैच में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है, जो कि पब्लिक को बांधे हुए है. आज दुनियाभर की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं, बीतते वक्त के साथ-साथ फैंस की दिल की धड़कनें भी अपने खिलाड़ियों को लेकर तेज हो रही हैं. अब तक भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 47 रन, तो श्रेयस (Shreyas Iyer) केवल 4 रन ही बना पाए. इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. मैच में खिलाड़ियों की इस परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
यहां देखें पोस्ट
Feeling so bad for him yaar. It was just not Gill's year tbvh. Love you Champ 🤍 #INDvAUS #INDvsAUSfinal #ShubmanGill pic.twitter.com/Fp3V0Lk4ye
— amulbutter (@amulbutter21) November 19, 2023
🚨 Shubman Gill OUT, hit an ordinary shot.
— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM) November 19, 2023
Starc gets the first wicket.#INDvsAUSfinal | #INDvAUS pic.twitter.com/lUvbx7OT3k
Ruturaj Gaikwad anyday better than Shubman gill pic.twitter.com/jb5mMQDJWp
— supremo (@hyperkohli) November 19, 2023
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शुभमन गिल की परफॉर्मेंस लोगों को रास नहीं आ रही है. देखा जाए तो शुभमन गिल 7 गेंद पर महज 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. ऐसे में फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है, जो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए निकल रहा है. वायरल हो रहे इन पोस्ट पर लोगों का गुस्सा देखते ही बन रहा है. आप भी देखें सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन.
Shubman gill today.pic.twitter.com/1zaodbyRI1
— Haroon (@ThisHaroon) November 19, 2023
Shreyas Iyer Dismissed For 4 Runs in 3 Balls 😢
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 19, 2023
India In Pressure 81-3 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/TRqcfVjW1I
Gill dismissed for 4 from 7 balls.#INDvsAUSfinal #INDvsAUSfinalpic.twitter.com/RIFkaLOtR2
— Rahul (@HighOnnMemes) November 19, 2023
आउट हुए खिलाड़ियों पर फूटा यूजर्स का गुस्सा (india vs australia in world cup final)
वायरल हो रहे इन पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'इसके लिए बहुत बुरा लग रहा है यार. यह सिर्फ गिल का वर्ष नहीं था. लव यू चैंपियन.' वहीं 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर पर भी सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सचिन तेंदुलकर भी 2003 के वर्ल्ड कप में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब गिल भी इतने पर ही आउट हुए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं