
इंडिया के एक ग्रुप ने अमेरिका के रिएलिटी शो में साउथ स्टार चिरनजीवी के गाने पर डांस किया तो अमेरिकी भी डांस करने लगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिरंजीवी के गाने पर डांस करने लगे अमेरिकी.
इंडिया के एक ग्रुप ने अमेरिका के रिएलिटी शो में किया परफॉर्म.
उन्होंने माइकल जैक्सन के मूव्स पर ये पूरा डांस किया.
शख्स को मिला तीन गुना बड़ा अंडा, फोड़कर देखा तो फटी की फटी रह गईं आंखें
शो टाइम एट द अपोलो (Showtime At The Apollo) ने इंडियन डांस ग्रुप ने परफॉर्म किया. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये रिएलिटी शो नए टैलेंट को प्रमोट करता है. इस शो में कॉमेडी से लेकर डांस परफॉर्मेंस तक होती हैं. इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार (India's Dancing Superstar) के विनर श्रेय खन्ना और उनके ग्रुप ने अमेरिका में शानदार परफॉर्म किया.
VIDEO: चलती बस में अचानक गिरा बिल्डिंग का पिलर, उसके बाद जो हुआ वो...
श्रेय और उनके ग्रुप ने चिरंजीवी के 'सुंदरी' गाने पर डांस किया. उन्होंने माइकल जैक्सन के मूव्स पर ये पूरा डांस किया. जिसे लोगों ने काफी सराहा. इस शो को एमी अवॉर्ड्स के विनर स्टीव हार्वे होस्ट कर रहे हैं. इस परफॉर्मेंस को देखकर वो भी हैरान रह गए. इनके डांस को देखकर दर्शक भी डांस करने लगे.
WATCH: डिवाइडर से टकराकर हवा में पलटी कार, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
देखें वीडियो-
इस वीडियो को फेसबुक पर Showtime At The Apollo के पेज ने शेयर किया है. इस वीडियो को 65 हजार शेयर्स मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं