अक्सर जंगल में खूंखार जानवरों के सामने आने से कई कमजोर जानवर बचते नजर आते हैं, क्योंकि अगर गलती से भी सामना हो गया तो शिकारी का शिकार बनना लगभग तय ही होता है. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें कमजोर जानवरों को खूंखार जानवरों का शिकार बनते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें शेरों के झुंड से खुद को बचाने के लिए पुल के नीचे बंदरों को छिपते देखा जा सकता है.
वीडियो में बंदरों की टोली पुल पर घूम रहे खूंखार बब्बर शेरों के झुंड से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शेरों का झुंड पुल पर कभी टहल रहा है, तो कभी आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस बीच पुल के नीचे लटके बंदरों की टोली खूंखार शिकारियों की नजरों से खुद को छिपाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नन्हें बंदर बिग कैट्स को मात देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बंदरों की टोली शेरों के झुंड से घिरी और कई फीट हवा में फंसी दिखाई पड़ रही है. वायरल वीडियो में बड़ा ही दिलचस्प और मज़ेदार क्षण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस चौंका देने वाले वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो की शुरुआत में शेरों का झुंड बड़े इत्मीनान से पुल पर चलते दिखाई देता है. वीडियो आगे बढ़ने पर पता चलता है कि, यह अकेले नहीं हैं. इनके साथ ही कुछ बंदर भी अपनी सेफ्टी का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं, जो खुद को उनसे बचाने के लिए हर तिकड़म भिड़ा रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन लंगूरों के लिए घूमने और सुरक्षित रहने के लिए यह कितनी बढ़िया छिपने की जगह है. मैं उनके लिए खुश हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रकृति.'
ये भी देखें- परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सेनन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं