Cloud Looks Like Human: प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है, जो कई बार हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रकृति एक ऐसा नजारा दिखा रही है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो में दिख रहे बादलों में एक आकृति नजर आ रही है, जो हूबहू इंसान जैसी लग रही है.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई इंसान हाथ फैलाए खड़ा हो. आसमान में बिखरे खूबसूरत बादल कई बार अलग-अलग आकृति में नजर आते हैं, जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है, जिसमें आसमान में दिख रहे बादलों के बीच हूबहू किसी इंसान जैसी आकृति नजर आ रही है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए वीडियो. यही वजह है कि इंटरनेट पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो
यहां देखें वीडियो
A cloud resembling a human shape, Indonesia
— Figen (@TheFigen_) September 13, 2023
Or what does it look like?pic.twitter.com/6DN2JYSuXw
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को TheFigen_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'लोग कहते हैं कि इंडोनेशिया के आसमान में इंसान की आकृति वाला बादल नजर आया। वाह। क्या ये वास्तविक है?' 13 सितंबर को वायरल यह वीडियो अब तक 10 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
वीडियो देख चुके लोग इस पहर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इसे बेहद डरावना बताया. कई लोगों ने तो गोड्जिला के जीआईएफ बनाकर ही पोस्ट कर दिए. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि, इस दुनिया में कुछ भी संभव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं