विज्ञापन

किचन में कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी चलाने तक, रेस्टोरेंट के किचन में होते हैं ऐसे कारनामे, देख फटी रह जाएंगी आंखें

इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटल या रेस्टोरेंट के किचन में खाना बनाने वाले क्या-क्या कारनामे करते हैं. अगर आप भी बाहर खाना खाने जाने के शौकीन हैं, तो यकीनन ये वीडियो आपको हैरान कर देने वाला है.

किचन में कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी चलाने तक, रेस्टोरेंट के किचन में होते हैं ऐसे कारनामे, देख फटी रह जाएंगी आंखें
होटल के किचन में होती है शर्मनाक हरकतें, देखें वीडियो

हर होटल या रेस्टोरेंट ये दावा करता है कि उनका किचन एक दम साफ सुथरा होता है. खाने बनाने के लिए जरूरी सारी हाइजीन का वहां खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन एक वायरल वीडियो कुछ रेस्टोरेंट्स के किचन की पोल खोल रहा है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, होटल या रेस्टोरेंट के किचन में खाना बनाने वाले क्या-क्या कारनामे करते हैं. अगर आप भी बाहर खाना खाने जाने के शौकीन हैं, तो यकीनन ये वीडियो आपको हैरान कर देने वाला है. आप भी गौर से देखिए और अंदाजा लगाइए कि कहीं ये आपके पसंदीदा रेस्टोरेंट या होटल का वीडियो तो नहीं है.

रेस्टोरेंट के किचन के अजब गजब वीडियो

इंस्टाग्राम पर ड्रेडमाव ऑफिशियल नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेस्टोरेंट के किचन के सीसीटीवी फुटेज नजर आ रहे हैं. ये फुटेज किसी एक ही रेस्टोरेंट के किचन का है या फिर अलग-अलग रेस्टोरेंट का है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन वीडियो है बहुत चौंकाने वाला. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि रेस्टोरेंट के किचन के सिंक में पेट डॉग खड़ा हुआ है, जिस सिंक में सब्जियां धोई जाती होंगी उसी सिंक में डॉग को नहलाया जा रहा है. इसके अगले ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि होटल स्टाफ रेस्टोरेंट की सफाई कर रहा है, वो जिस झाड़ू से रेस्टोरेंट का फ्लोर क्लीन कर रहा है, उसी से सब्जी भी चलाने लगता है.

यहां देखें वीडियो

घर का खाना है बेस्ट

इस वीडियो को देखने के बाद बाहर खाना खाने के शौकीन बहुत से यूजर्स वाकई हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा कि, अब तो कहीं बाहर खाना खाने का मन ही नहीं होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, उन्हें अंदाजा है रेस्टोरेंट में खाना कैसे बनता है, इसलिए वो घर का ही खाना खाते हैं. एक यूजर ने दावा भी किया कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. ऐसा नहीं होता. कुछ यूजर्स ने उसके कमेंट पर सहमति भी जताई है.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल पंप पर आग सेंकते नजर आए लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com