विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

कभी आत्महत्या करने वाले थे शिवम, 10 रु में लोगों का पेट भर रहे हैं, आनंद महिंद्रा ने कहा- क्या मैं जुड़ सकता हूं

शिवम की कहानी से देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हुए. आनंद महिंद्रा ने एक स्टोरी भी शेयर की है. साथ ही साथ इन्होंने एक कैप्शन भी लिखा. कैप्शन में लिखा- क्या शानदार कहानी है. ज़िंदगी हमेशा सिखाती है.

कभी आत्महत्या करने वाले थे शिवम, 10 रु में लोगों का पेट भर रहे हैं, आनंद महिंद्रा ने कहा- क्या मैं जुड़ सकता हूं

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक से बढ़कर एक बेहतरीन कहानियां वायरल होती रहती हैं. कई कहानियां ऐसी हैं, जो वाकई में बेहद सुंदर होती हैं. वहीं कई कहानियां ऐसी होती हैं, जिन्हें पढ़कर दिल को सुकून आता है. अभी हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक प्यारी स्टोरी शेयर की है. ये कहानी है शिवम सोनी की, जो इंदौर में अपना एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. सभी भोजन की कीमत उन्होंने 10 रुपये रखी है, ताकि कोई भी गरीब शख्स अपना पेट भर सके. शिवम एक होनहार उद्यमी हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में वो सारी चीज़ें हासिल कर लीं, जो किसी भी इंसान के लिए एक सपना है. मगर इन सबके बीच में उन्होंने कई परेशानियों का सामना भी किया. शिवम का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवम अपने बारे में बता रहे हैं. उनकी कहानी ये है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही रोक दी और दोस्तों से 20 हज़ार रुपये उधार मांग कर एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की. रेस्टोरेंट अच्छा चल रहा था. मगर कोरोनाकाल में सभी लोगों की तरह इन्हें भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. 18 लाख रुपये का नुकसान भी हुआ. इस बीच इन्होंने गुरुद्वारा में शरण ली. लंगर खाया. बीच में डिप्रेशन में भी चले गए, आत्महत्या तक करने की नौबत आ गई. मगर शिवम ने खुद को संभाला. और फिर से खड़ा किया. उन्होंने Hunger Langar नाम का एक रेस्टोरेंट खोला. सभी भोजन की कीमत 10 रुपये रखी ताकि कोई भी आम इंसान भोजन खाकर अपना पेट भर सके.

शिवम की कहानी से देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हुए. आनंद महिंद्रा ने एक स्टोरी भी शेयर की है. साथ ही साथ इन्होंने एक कैप्शन भी लिखा. कैप्शन में लिखा- क्या शानदार कहानी है. ज़िंदगी हमेशा सिखाती है. दूसरों की मदद करने से हम अपने दुखों को भर सकते हैं. मुझे बेहद खुशी होगी कि मैं इसमें हिस्सेदार बन सकूं. 

Watch Video-  "पहले कांग्रेस का अहंकार तोड़ा और अब बीजेपी का", MCD में जीत के बाद पंजाब CM

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com