विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

जब बच्चों का धर्म पूछे जाने पर शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर दिया 'शानदार' 'सुपरहिट' जवाब...

जब बच्चों का धर्म पूछे जाने पर शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर दिया 'शानदार' 'सुपरहिट' जवाब...
शिरीष ने अपने परिवार का एक बेहद खूबसूरत फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था
नई दिल्ली: हमारा देश भारत 'विभिन्नता में एकता', यानी अलग-अलग धर्मों, संप्रदायों, पंथों के अनुयायियों के साथ मिल-जुलकर रहने के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके बावजूद धर्म और धार्मिक परंपराओं को लेकर कुछ लोग ऐसी बातें भी करते हैं, जो भावनाओं को भड़काती हैं, या गुस्सा दिलाती हैं... हाल ही के दिनों में क्रिकेटरों इरफान पठान, मोहम्मद शामी और मोहम्मद कैफ को इसी तरह की कुछ टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, जिनका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया, और साबित किया कि एक मुल्क में रहने वाले सभी धर्मों के लोग मिलकर रहने पर ही खुश रह सकते हैं...

इस बार बारी थी बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक शिरीष कुंदर की, जिन्होंने उनके बच्चों के धर्म को लेकर ट्विटर पर किए गए सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिससे माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर सब उनके प्रशंसक होते नज़र आ रहे हैं...

दरअसल, शिरीष ने अपने परिवार का एक बेहद खूबसूरत फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें उनकी फिल्म निर्देशक पत्नी फरहा खान व उनके बच्चे ज़ार, अन्या और दिवा ग्रैंड कैन्यन पर बैठे नज़र आ रहे हैं... इसके साथ शिरीष ने लिखा, "ग्रैंड कैन्यन पर फख्र से पोज़ करता हुआ मेरा परिवार... मुझे वक्त का कोई अंदाज़ा नहीं है... पता नहीं, 2017 शुरू हुआ या नहीं..."
 
इसी तस्वीर पर फातिमा नामक एक यूज़र ने सवाल किया, "शिरीष कुंदर, आपके बच्चे हिन्दू हैं या मुस्लिम...?"
 
दो घंटे के भीतर शिरीष ने इस ट्वीट का बेहद शानदार जवाब दिया, और लिखा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगला त्योहार कौन-सा है... पिछले महीने वे ईसाई थे..."
 
बस, फिर क्या था... यह जवाब सुपरहिट साबित हुआ... 3 जनवरी को दिए शिरीष के इस जवाब को 5,500 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं, और इसे लगभग 3,000 बार रीट्वीट किया जा चुका है... और इसके अलावा लोग लगातार शिरीष की तारीफ में ट्वीट भी कर रहे हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिरीष कुंदर, फरहा खान, सोशल मीडिया, ट्विटर पर शिरीष कुंदर, हिन्दू मुसलमान, धर्म पर टिप्पणी, Shirish Kunder, Farah Khan, Social Media, Shirish Kunder On Twitter, Hindu Muslim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com