विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, ऊपर जाने के बाद किया कुछ ऐसा... देखें पूरा Video

वीडियो (Viral Video), जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत पसंद किया जा रहा है, एक तेंदुए को एक पेड़ पर चढ़ते (Leopard Climb Tree) हुए दिखाया गया है. लेकिन जिस बात ने इंटरनेट को हैरान कर दिया. सहजता के साथ तेंदुआ ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया.

बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, ऊपर जाने के बाद किया कुछ ऐसा... देखें पूरा Video
बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, ऊपर जाने के बाद किया कुछ ऐसा...

इंटरनेट एक वंडरबॉक्स है जहां कोई भी जानवरों के हैरतअंगेज वीडियो देखकर हैरान रह सकता है. अजीबोगरीब हरकतें करने वाले जानवरों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और नेटिजेन्स को खुश कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video), जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत पसंद किया जा रहा है, एक तेंदुए को एक पेड़ पर चढ़ते (Leopard Climb Tree) हुए दिखाया गया है. लेकिन जिस बात ने इंटरनेट को हैरान कर दिया. सहजता के साथ तेंदुआ ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. बता दें, कि जिस पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा वो बिल्कुल सीधा था. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बिल्कुल बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ा और ऊपर पहुंचने के बाद उसी फुरती से नीचे उतर गया. प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आपने कभी तेंदुए को इतने सीधे पड़े पर चढ़ते हुए देखा है. अद्भुत कौशल और अनुकूलता.'

देखें Video:

कासवान के अनुसार, यह क्लिप शिमला की है और इसे हिमाचल प्रदेश सरकार में सहायक जनसंपर्क अधिकारी अजय बन्याल ने रिकॉर्ड किया था. 

एक यूजर ने लिखा, "एक जिम्नास्ट प्लस एक एक्रोबैट प्लस एक शिकारी और एक निश्चित पैर वाला पर्वतारोही. क्या मैंने कुछ भी छोड़ दिया? बहुत बढ़िया." ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com