फेसबुक वीडियो : जब 100 की रफ्तार से चलती कार में अचानक निकल आया बेहद ज़हरीला सांप...

फेसबुक वीडियो : जब 100 की रफ्तार से चलती कार में अचानक निकल आया बेहद ज़हरीला सांप...

यह दृश्य देखकर सैली ग्रंडी के मुताबिक, उन्हें डर के मारे दिन में तारे दिखने लगे...

कल्पना कीजिए... आप लगभग डेढ़ घंटे के सफर पर निकले हैं, अकेले हैं, और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे हैं... यहां तक सब ठीक है, लेकिन अब सोचिए, अचानक आपको चलती कार के बोनट पर काले रंग का बेहद खतरनाक-सा दिखने वाला सांप दिखाई देता है... अब दिल थाम लीजिए, क्योंकि हमने आपसे भले ही इस दृश्य की कल्पना करने के लिए कहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ ऐसा वास्तव में हुआ...

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मुंडू आईलैंड स्टेशन पेज पर 3 जनवरी को शेयर किए गए एक पोस्ट में एडिलेड की रहने वाली सैली ग्रंडी ने अपना दिल दहला देने वाला यह अनुभव बांटा है... वह लिखती हैं, "100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एडिलेड से मुंडू आईलैंड स्टेशन जाते हुए जिस समय लगभग एक घंटे का सफर बचा था, अचानक मेरी कार के बोनट से निकलकर एक सांप मेरे सामने आ गया... मुझे डर के मारे दिन में तारे दिखने लगे..."

लेकिन सैली ने अपने हाथ-पैर फूलने नहीं दिए, और उस कार चलाते-चलाते लाल रंग के पेट वाले काले सांप का वीडियो तक बना डाला... वैसे, आपको बता दें, सैली का डर कतई वाजिब था, क्योंकि यह सांप बेहद ज़हरीले होते हैं...

पोस्ट के मुताबिक, सैली ने बाकी सफर बिल्कुल उसी हालत में तय किया - सैली कार चलाती रही, और सांप बोनट से सिर निकाले झांकता रहा... लेकिन मुंडू आईलैंड स्टेशन पहुंचकर सैली ने कार को एक बाड़े के बीचोंबीच ले जाकर खड़ा कर दिया, और वहीं छोड़कर चली गईं, ताकि सांप खुद ही बाहर निकलने का रास्ता खोजकर चला जाए...

बाद में सैली ने फेसबुक के इसी पेज पर घटना के बारे में एक अपडेट भी पोस्ट किया, और तब तक भी सांप उसकी कार से बाहर नहीं निकला था...
 

 
 

और अब... वह डरावना वीडियो भी देखिए...
 
 
 

अब आप लोग नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बताइए, सैली ग्रंडी की जगह अगर आप होते, तो क्या करते...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com