कोरोनावायरस (CoronaVirus) के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया है. वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस (CoronaVirus) से लड़ने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने 15 हजार करोड़ रूपये की राहत का भी ऐलान किया है.
राहत पैकेज के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''एक सांसद के रूप में, मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि नई संसद भवन और सेंट्रल विस्टा बनाने के लिए जो 20 हजार करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं उसे कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लगाया जाए. देश कि स्थिती देखते हुए इस समय इमारतों पर खर्च न करके इन पैसों से लोगों की जान बचाई जाए.''
As an MP, I appeal to @PMOIndia to divert the ₹20,000 Cr earmarked for new Parliament building & Central Vista to supplement the ₹15,000 allotted to fight #Covid19, which is merely ₹20 Cr per district. Grand spending on buildings at this time of crisis is a postponable luxury.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 26, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार द्वारा ऐलान राहत पैकेज काफी कम हैं और इससे हर जिले को सिर्फ 20 करोड़ रूपया ही मिल पाएगा. आपको बता दें कि कांग्रेस के कई नेता ने राहत पैकेज के कम रकम को लेकर सवाल उठाए हैं.
बताते चले कि शशि थरूर से पहले कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने भी सरकार के राहत पैकेज के ऐलान पर सवाल उठाए हैं. इन नेतओं का कहना है कि सरकार को नई योजना लाना चाहिए ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके. कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार ने देश के गांव और कस्बों में डॉक्टर की सुविधा के लिए कोई प्लान बनाया है.
गौरतलब है कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 649 हो गए और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं