विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

पवार और गडकरी ने साथ-साथ की ऑटोरिक्शे की सवारी

पवार और गडकरी ने साथ-साथ की ऑटोरिक्शे की सवारी
नागपुर: केंद्रीय मंत्री शरद पवार और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आयोजित कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रो विजन 2013’ में सौर उर्जा से चलने वाली एक ऑटोरिक्शे की सवारी की।

पवार ने गडकरी द्वारा प्रवर्तित इस प्रदर्शनी में लगभग 40 मिनट बिताए। दोनों नेताओं ने प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रतिभागियों से बातचीत की।

बाद में पवार ने कहा कि कृषि मंत्रालय दीवाली के आसपास दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की एक कृषि प्रदर्शनी आयोजित करने की संभावनाएं तलाश रहा है जिससे कृषि से जुड़े कई विषयों के बारे में लोगों को जानकारी देने में मदद मिलेगी।

पवार ने कहा, ‘योजना को अंतिम रूप देने के लिए अगले 15 दिनों में नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाएगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharad Pawar, Nitin Gadkari, शरद पवार, नितिन गडकरी, ऑटोरिक्शे की सवारी, Auto Rickshaw