यह ख़बर 11 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आलिंगन पसंद करते हैं पुरुष लेकिन महिलाएं चाहें सेक्स

खास बातें

  • आमतौर पर माना जाता है कि पुरुष सेक्स के लिए उतावले रहते हैं लेकिन एक नए शोध के नतीजे बिल्कुल ही उल्टी कहानी बयां कर रहे हैं...
लंदन:

आमतौर पर माना जाता है कि पुरुष सेक्स के लिए उतावले रहते हैं लेकिन एक नए शोध के नतीजे बिल्कुल ही उल्टी कहानी बयां कर रहे हैं कि पुरुष लंबे समय तक रिश्ते बनाए रखने में खुशी महसूस करते हैं जबकि महिलाएं सेक्स को प्राथमिकता देती हैं। इंडियाना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष आलिंगन और चुंबन को ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर महिलाएं सेक्स के प्रति ज्यादा उत्सुक रहती हैं। इस शोध की प्रमुख जूलिया हेइमैन ने कहा कि इन ताजा नतीजों की वजह यह है कि रिश्ते के शुरुआती 15 वर्ष में महिलाएं बच्चों के पालन पोषण में व्यस्त रहने के कारण ज्यादा भावनात्मक होती हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है उनके ऊपर से दबाव कम होता जाता है। इस महिला ने कहा, यह संभव है कि समय बीतने के साथ महिलाओं को ज्यादा यौन संतुष्टि मिलने लगती है क्योंकि बच्चों के बड़े होने के साथ उनकी उम्मीदें और जीवन बदलता है। यह अध्ययन पांच देशों के एक हजार से अधिक दंपतियों पर किया गया है जिनकी उम्र 40 से 70 के बीच थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com