लंदन:
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेक्स के बाद कई लोग एक विचित्र किस्म की बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं क्योंकि संभवत: उन्हें खुद से एलर्जी हो जाती है। ब्रिटिश अखबार द सन की एक खबर के मुताबिक नीदरलैंड के एक दल ने अध्ययन के आधार पर कहा है कि जिन लोगों में यौन क्रिया के बाद फ्लू जैसे लक्षण हैं उन्हें दरअसल अपने वीर्य को लेकर ही एलर्जी होती है। ब्रिटेन के अखबार द सन के अनुसार इस बीमारी में व्यक्ति को यौन क्रिया के पश्चात, ज्वर, नाक बहने, बहुत अधिक थक जाने और आंखों में जलन जैसी परेशानी होती है जो करीब सप्ताह तक रह सकती है। जाने-माने वैज्ञानिक और नीदरलैंड के उट्रेच्ट विश्वविद्यालय के यौन साइकोफामोकोलोजी के प्रोफेसर मार्सल वाल्डिंगर ने कहा कि संवेदनशीलता खत्म करने वाले विशेष प्रकार के इलाज के माध्यम से इस बीमारी का असर कम किया जा सकता है। मरीज को एलर्जी वाले पदार्थ से बार-बार आमना-सामना कराया जाता है और यह प्रक्रिया धीरे-धीरे बढ़ाई जाती है जो कुछ वर्षों तक चलती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुरुष, सेक्स, रहस्यमय, बीमारी, शिकार