विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

शराब के नशे में धुत इन लड़कों का वीडियो देख आप हो जाएंगे हंसी से लोटपोट, कमाल का है इनका अंदाज

सोशल मीडिया पर हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के हाथ में शराब की बोतलें लिए झूमते नजर आ रहे हैं. अब ये लड़के सच में नशे में है या सिर्फ नशे में होने का नाटक कर रहे हैं, ये तो आप इस मजेदार वीडियो को देख कर ही समझ पाएंगे.

शराब के नशे में धुत इन लड़कों का वीडियो देख आप हो जाएंगे हंसी से लोटपोट, कमाल का है इनका अंदाज

नशा इंसान के विवेक को छीन लेता है. नशे में इंसान वो सब कुछ करता और कहता है जो उसके मन में आता है. आपने भी सड़क पर डगमगा कर घूमते पियक्कड़ों को जरूर देखा होगा. सोशल मीडिया पर हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के हाथ में शराब की बोतलें लिए झूमते नजर आ रहे हैं. अब ये लड़के सच में नशे में है या सिर्फ नशे में होने का नाटक कर रहे हैं, ये तो आप इस मजेदार वीडियो को देख कर ही समझ पाएंगे.

वायरल वीडियो को पहली नजर में देखने पर लगता है कि कुछ लड़के शराब के नशे में झूमते हुए सड़क पर चल रहे हैं. इन लड़कों को तीन छोटे कद के व्यक्तियों ने अपने कंधे पर उठाया हुआ है और वे लड़खड़ा कर चल रहे हैं. कभी गिरते कभी संभलते ये लोग इन लड़कों को कंधे पर लिए सड़क पर चल रहे हैं.
 

 लेकिन जरा गौर से देखिए इसमें बहुत बड़ा ट्विस्ट नजर आएगा. ट्विस्ट ये है कि भले ही पहली नजर में ऐसा लगता हो कि छोटे कद के ये लोग लड़कों को कंधे पर उठाए घूम रहे हैं, लेकिन असल में ये उनके कॉस्ट्यूम का कमाल है. इन तीन लड़कों ने ऐसी कॉस्ट्यूम पहन रखी है कि किसी की भी आंखें चौंधिया जाएं.

वीडियो को Figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को करीब डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है, साथ ही इस पर 7 हजार से अधिक लाइक्स भी आए हैं. यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही मजेदार, आखिर ऐसा कॉस्ट्यूम कहां मिलता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कमाल का है ये कॉस्ट्यूम.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drunken Men Video, Funny Video, नशे में धुत लड़कों का फनी वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com