हम सबने बचपन से लेकर अभी तक कोई न कोई, कभी न कभी दमागी कसरत वाली पहेलियां ज़रूर सॉल्व की हैं. सबसे पहले कम समय में सॉल्व करने के बाद हम खुद को स्मार्ट समझने लगते हैं. सोशल मीडिया पर आज भी उलझे हुए सवाल वायरल होते रहते हैं. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद समझ ही नहीं पाओगे के कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं तो आप भी इस सवाल को सॉल्व कर सकते हो.
तस्वीर देखिए
Meditating Owl, with its eyes closed, has a perfect camouflage that one can ever see…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 30, 2022
(Via Massimo) pic.twitter.com/7Mv7bgs45S
तस्वीर में क्या दिख रहा है? यही न कि कुछ टहनियां हैं, कुछ लकड़ियां हैं. मगर इन सबके बावजूद एक पक्षी की आकृति भी है. इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो एक उल्लू भी नज़र आएगा. उल्लू की आंखें खुली हुई है. तस्वीर देखकर आपको हैरानी जरूर होगी मगर यही सच है.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस फोटो को 638 लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं