विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2020

समुद्र किनारे शख्स ने फेंका फेस मास्क, तो चिड़िया ने चोंच में रखकर किया कुछ ऐसा... तस्वीर ने बढ़ाई चिंता

डिस्पोजेबल फेस मास्क ले जाने वाले सीगल की एक तस्वीर (Seagull Carrying Discarded Face Mask) ने लोगों की चिंता बढा दी है. यूनाइटेड किंगडम में खींची गई इस दिल दहला देने वाली तस्वीर में एक पक्षी अपनी चोंच में फेस मास्क लगाकर चलते हुए दिखाई दे रहा है.

समुद्र किनारे शख्स ने फेंका फेस मास्क, तो चिड़िया ने चोंच में रखकर किया कुछ ऐसा... तस्वीर ने बढ़ाई चिंता
समुद्र किनारे शख्स ने फेंका फेस मास्क, तो चिड़िया ने चोंच में रखकर किया कुछ ऐसा...

डिस्पोजेबल फेस मास्क ले जाने वाले सीगल की एक तस्वीर (Seagull Carrying Discarded Face Mask) ने लोगों की चिंता बढा दी है. कई देशों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच फेस मास्क की मांग आसमान छू रही है. यूनाइटेड किंगडम में खींची गई इस दिल दहला देने वाली तस्वीर में एक पक्षी अपनी चोंच में फेस मास्क लगाकर चलते हुए दिखाई दे रहा है. बर्नहैम और हाईब्रिड वीकली न्यूज के अनुसार, तस्वीर वेस्टन-सुपर-मेर (coronavirus pandemic) शहर में ली गई थी.

कस्बे के निवासी 52 वर्षीय निक, साइकिल से जा रहे थे, जब उन्होंने समुद्र के किनारे पर सीगल को फेस मास्क के साथ चलता देखा. उन्होंने कहा, 'मैं साइकिल से समुद्र के पास से गुजर रहा था, तब मैंने सीगल को देखा. मैं देखता हूं कि यहां बहुत सारे यूज किए हुए मास्क पड़े रहते हैं.' 

उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ तस्वीरें लीं और तभी मैंने एक सीगल को देखा, जो मास्क चोंच के सहारे लेकर घूम रही थी. वो बहुत छोटी थी. देखकर मैं काफी परेशान हो गया.'

यह टाउन हॉलीडे डेस्टिनेशन के लिए लोकप्रिय है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां काफी लोग आते हैं. लेकिन मास्क और पीपीई किट यहीं छोड़ जाते हैं.

यह तस्वीर ट्विटर पर व्यवसायी धनराज नाथवानी और भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा साझा की गई थी. नाथवानी ने इसे साझा करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर हमारे लिए एक मजबूत संदेश भेजती है कि हमें अपने बायोवेस्ट को कितनी जिम्मेदारी से संभालने की जरूरत है. हमें इस चीज पर ध्यान देना होगा कि खुले में मास्क फेंकने से पानी और मिट्टी दूषित होगी.'

IFS सुशांत नंदा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों को डिस्पोज करने में सावधानी बरतें...

कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में फेस मास्क एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में उभरा है, लेकिन लाखों त्याग किए गए मास्क के उचित निपटान के बारे में कई चिंताएं उठाई गई हैं. साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ अस्पताल ने बीबीसी को बताया कि "अब फेस मास्क कई स्थितियों के लिए अनिवार्य हैं. लेकिन इसे खुले में फेंकने से जानवरों और पक्षियों को नुकसान होगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
वंदे भारत की खिड़की पर हथौड़ा मारता दिखा शख्स, Video देख कंफ्यूज हुए लोग, किसी ने की गिरफ्तारी की मांग तो किसी ने दी ये दलील
समुद्र किनारे शख्स ने फेंका फेस मास्क, तो चिड़िया ने चोंच में रखकर किया कुछ ऐसा... तस्वीर ने बढ़ाई चिंता
अटलांटिक महासागर में इस बंदे के साथ खेलने आ गई हजारों व्हेल मछलियां, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Next Article
अटलांटिक महासागर में इस बंदे के साथ खेलने आ गई हजारों व्हेल मछलियां, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com