लंदन:
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी जैसे एक ग्रह का पता लगाया है, जिसका तापमान तरल अवस्था में जल के इसकी सतह पर रहने के लिहाज से उपयुक्त है और हमारे सौरमंडल के बाहर यह ऐसी जगह हो सकती है, जहां जीवन संभव हो.
खगोलविदों के एक अंतरराष्ट्रीय दल को इस ग्रह के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं जो करीब चार प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है और प्रॉक्सिमा सेंताउरी तारे की परिक्रमा करता है. यह तारा हमारे सौर प्रणाली में सबसे निकटतम है.
इस नए संसार को प्रॉक्सिमा बी नाम दिया गया है और यह 11 दिन में अपनी परिक्रमा पूरी करता है. साथ ही इसका तापमान इसकी सतह पर तरल अवस्था में जल के ठहरने के लिहाज से उपयुक्त है.
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह पर्वतीय जगत पृथ्वी से थोड़ा बड़ा है और हमारा सबसे निकटतम गैर-सौरीय ग्रह है. इस अध्ययन का प्रकाशन 'नेचर' नामक जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खगोलविदों के एक अंतरराष्ट्रीय दल को इस ग्रह के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं जो करीब चार प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है और प्रॉक्सिमा सेंताउरी तारे की परिक्रमा करता है. यह तारा हमारे सौर प्रणाली में सबसे निकटतम है.
इस नए संसार को प्रॉक्सिमा बी नाम दिया गया है और यह 11 दिन में अपनी परिक्रमा पूरी करता है. साथ ही इसका तापमान इसकी सतह पर तरल अवस्था में जल के ठहरने के लिहाज से उपयुक्त है.
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह पर्वतीय जगत पृथ्वी से थोड़ा बड़ा है और हमारा सबसे निकटतम गैर-सौरीय ग्रह है. इस अध्ययन का प्रकाशन 'नेचर' नामक जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पृथ्वी, सौरमंडल, प्रॉक्सिमा बी, पृथ्वी जैसा ग्रह, Proxima B, Galaxy, Solar System, Earth, Earth Like Planets