
एक लड़की ने UPI धोखाधड़ी करने वाले एक स्कैमर को चकमा देकर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है, क्योंकि जिस तरह से उसने स्कैमर के जाल में फंसने से पहले दिमाग से काम लिया, उसकी इस कारनामे ने को खुश कर दिया है. इस छोटी क्लिप को अबतक 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, एक्स अकाउंट @gharkekalesh ने इस वीडियो को शेयर किया है.
यह सब एक स्कैमर के कॉल से शुरू हुआ, जिसने खुद को लड़की के “पिता का दोस्त” बताया और UPI के ज़रिए उसके फ़ोन पर 12,000 रुपये का भुगतान करने का दावा किया.
देखें Video:
Kalesh prevented by girl while talking to Scammer pic.twitter.com/d8sNRwjASy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 13, 2025
उसने कहा, "मुझे तो पता नहीं. पापा ने मुझे कुछ नहीं बताया." इस पर उसने जवाब दिया: "वो बिजी होंगे." इसके बाद, उस शख्स ने पुष्टि की, कि उसे उसी नंबर पर लेनदेन करना चाहिए या नहीं और भरोसा जीतने के लिए उसे 10 रुपये भेजे. जैसे ही 'बैंक नोटिफिकेशन' पॉप अप हुआ, लड़की ने तुरंत पहचान लिया कि यह फर्जी था. इसके बाद 10,000 रुपये का लेनदेन हुआ. फिर, उसने कहा कि वह 2,000 रुपये भेजेगा, लेकिन गलती से 20,000 रुपये भेज दिए. जब लड़की ने उसे बताया कि उसने उसे 20,000 रुपये भेजे हैं, तो उसने उसे UPI के ज़रिए शेष 18,000 रुपये वापस करने के लिए कहा. उसने एक नंबर पढ़ा और इस दौरान लड़की बैकग्राउंड में मुस्कुरा रही थी. इसके बाद उसने जो किया वह न केवल मजाकिया था बल्कि हास्यास्पद भी था, क्योंकि उसने ‘नकली' बैंक मैसेज की नकल की, राशि को 18,000 रुपये में बदल दिया और उसे भेज दिया.
लड़की की इस हरकत से स्कैमर हैरान रह गया और उसने धीरे से कहा: "मिल गए पैसे. मान गया आपको." पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूज़र्स ने युवा लड़की की तारीफ करते हुए कहा: “यह बहुत बढ़िया प्रजेंस ऑफ़ माइंड है”. दूसरे ने कमेंट में लिखा था, “बहुत ही स्मार्ट लड़की जिसका IQ बहुत बढ़िया है.” कई अन्य लोगों ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ. एक यूज़र ने कहा, “मुझे यह कॉल दो बार आया.”
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं