सानिया मिर्जा का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:
सानिया मिर्जा का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. जो उन्होंने पति शोएब मलिक के लिए लिखा है. उनके इस ट्वीट से साबित हो गया कि टेनिस की गोल्डन गर्ल सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर एक दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं. ट्विटर यूजर डैनियल एलैक्सजेंडर ने शोएब मलिक और पाकिस्तान के नए खिलाड़ी शहीन के बीच तुलना की. ये ट्वीट डैनियल ने 3 अप्रैल को किया था.
सानिया मिर्जा हैं 'सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी', ये 5 तस्वीरें हैं सबूत
जिसमें लिखा था- ''शोएब मलिक और शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में साथ खेल रहे हैं. शाहीन का जन्म 6 अप्रैल 2000 को हुआ और शोएब मलिक ने इंटरनेशनल डेब्यू 14 अक्टूबर 1999 में किया था.''
सात साल में डबल्स की सबसे निचली रैंकिंग पर सानिया मिर्जा, जानें किस स्थान पर फिसलीं..
जिसके बाद सानिया मिर्जा ने ऐसा कमेंट किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. मजाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा- ''क्या समानता है... मेरा पति अभी भी जवान है.'' (my husband is still a spring chicken) लिखा. सानिया का ट्वीट काफी वायरल हो गया. इस ट्वीट पर करीब 5 हजार लाइक्स और 700 से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया जा चुका है.
सानिया मिर्जा हैं 'सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी', ये 5 तस्वीरें हैं सबूत
Shoaib Malik and Shaheen Shah Afridi playing in the same Pakistan XI, Shaheen was born on 6th April 2000 and Shoaib Malik made his International cricket debut on 14th October 1999. #Cricket #PAKvWI
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) April 3, 2018
जिसमें लिखा था- ''शोएब मलिक और शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में साथ खेल रहे हैं. शाहीन का जन्म 6 अप्रैल 2000 को हुआ और शोएब मलिक ने इंटरनेशनल डेब्यू 14 अक्टूबर 1999 में किया था.''
सात साल में डबल्स की सबसे निचली रैंकिंग पर सानिया मिर्जा, जानें किस स्थान पर फिसलीं..
common.. my husband is still a spring chicken #longevity @realshoaibmalik #mashaAllah https://t.co/gsmFMMVwDV
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 3, 2018
जिसके बाद सानिया मिर्जा ने ऐसा कमेंट किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. मजाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा- ''क्या समानता है... मेरा पति अभी भी जवान है.'' (my husband is still a spring chicken) लिखा. सानिया का ट्वीट काफी वायरल हो गया. इस ट्वीट पर करीब 5 हजार लाइक्स और 700 से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं