New Delhi:
सानिया मिर्जा डब्ल्यू WTA rankings टॉप 100 की सूची में तो हैं ही लेकिन अब उन्हें एक नई लिस्ट में जगह मिल गई है। असल में इस नई फ़ेहरिस्त को सरहद के उस पार तरजीह दी जाती है। इसमें वो सौ महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान को हिलकर रख दिया है। इसे तैयार किया है पाकिस्तानी मैगज़ीन न्यूजवीक ने और पाकिस्तान भले ही सानिया का ससुराल हो लेकिन उनकी अहमियत वहां हमेशा से अच्छी−खासी है। आखिर शोएब मलिक की पत्नी बनने से पहले ही वो यहां लाखों फ़ैन्स बना चुकी थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, 100 पावरफुल महिलाएं, पाकिस्तान