बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाहॉल में गदर मचा रही है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे सलमान भी नाराज़ आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस टाइगर 3 शो के दौरान सिनेमाहॉल के ही अंदर पटाखे छोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. इस के कारण सिनेमाहॉल के अंदर लोगों की जान भी जा सकती थी. खैर इस पर भाई का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- मुझे सुनने में आया है कि टाइगर 3 देखने के दौरान पटाखे छोड़े गए थे. आप सभी फिल्म को एन्जॉय करिए. किसी की ज़िंदगी दांव पर मत लगाइए. सुरक्षित रहिए.
देखें ट्वीट
I'm hearing about fireworks inside theaters during Tiger3. This is dangerous. Let's enjoy the film without putting ourselves and others at risk. Stay safe.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2023
इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र ने सलमान खान को शुक्रिया भी कहा है. एक यूज़र ने लिखा है- आपने ट्वीट करके एक अच्छा संदेश दिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- सलमान भाई, आपके फैंस बहुत ही बदतमीज हैं. उनके कारण सिनेमाहॉल में कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
देखें वायरल वीडियो
शुरू के कुछ सेकेंड्स के बाद की तस्वीरें आपको परेशान कर देंगी!
— Sumit Awasthi (@awasthis) November 13, 2023
क्योंकि ये किसी के साथ भी हो सकता है!
सिनेमा हॉल व्यक्ति मनोरंजन के लिये जाता है ना कि जान सांसत में डालने के लिये!
मालगॉंव के इन मुलज़िमों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये!
टाइगर-3 के शो के दौरान कल नाइट शो में ये… pic.twitter.com/ulUOa6IY4A
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म में सलमान खान की एंट्री होते ही फैंस पटाखे छोड़ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. भले ही कुछ लोगों को मस्ती लग रहा हो, मगर यह एक क्राइम है. गलती से अगर आग लग जाती तो कई ज़िंदगियां तबाह हो जाती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं