विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

सलमा हायक की युवा त्वचा का राज है हड्डियों का शोरबा

सलमा हायक की युवा त्वचा का राज है हड्डियों का शोरबा
सलमा हायक को नहीं है बोटॉक्स पसंद
अमेरिका की ग्लैमरस एकट्रेस, सिंगर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर अभिनेत्री सलमा हायक का कहना है कि उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी या बोटॉक्स पसंद नहीं है। वह त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए गाय की हड्डियों का शोरबा पीती हैं।

हायक ने कहा, 'मैं ऐसी चीज का सेवन कर रही हूं, जो मुझे पसंद है। इसे हड्डियों का शोरबा कहते हैं। यह कुछ हद तक गंदा है। आप गाय की कुछ हड्डियां लेते हैं और उन्हें कुछ घंटे तक धीमी आंच पर पकाते हैं। यह जिलेटिन और वसा से भरपूर होता है। मेरे ख्याल से यह खुद को जवां रखने के लिए अच्छा है।"

हड्डियां उबालने के बाद हायक उसमें एक चम्मच सेब से बनी शराब डालती हैं और इस मिश्रण को रोजाना एक कप पीती हैं।

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, हायक ने बंधे-बंधाए व्यायाम से किनारा कर लिया है। उनका कहना है कि वह ट्रेडमिल का इस्तेमाल नहीं करेंगी। सलमा ने कहा, 'मैं कार्डियो नहीं करती। मेरे कहने का मतलब मैं जब युवा थी, तक ट्रेडमिल पर नहीं दौड़ती थी..लेकिन मुझे योगा पसंद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमा हायक, Salma Hayek, फिल्म जगत की खबरें, Filmy News, जरा हटके, Zara Hatke, Off Beat, ऑफबीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com