साक्षी धोनी ने खोले MS Dhoni के कई राज, बोलीं- 'किसी और का गुस्सा मुझ पर निकाल देते हैं...' - देखें Video

एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल फ्रेंचाइजी, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी साक्षी (Sakshi Dhoni) के जन्मदिन पर एक वीडियो पोस्ट किया. जहां साक्षी ने माही (Mahi) के कई राज खोले. जहां उन्होंने बताया कि वो धोनी को कितना परेशान करती हैं.

साक्षी धोनी ने खोले MS Dhoni के कई राज, बोलीं- 'किसी और का गुस्सा मुझ पर निकाल देते हैं...' - देखें Video

साक्षी धोनी ने खोले MS Dhoni के कई राज, बोलीं- 'मुझ पर गुस्सा निकाल देते हैं...' - देखें Video

एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी सिंह धोनी (Sakshi Singh Dhoni) ने गुरुवार को 32वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने बर्थडे पर पति एमएस धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर शेयर की, उनकी पोस्ट तुरंत ही वायरल (Viral Photo) हो गई. एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल फ्रेंचाइजी, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी साक्षी (Sakshi Dhoni) के जन्मदिन पर एक वीडियो पोस्ट किया. जहां साक्षी ने माही (Mahi) के कई राज खोले. जहां उन्होंने बताया कि वो धोनी को कितना परेशान करती हैं और उनके पुराने लुक के बारे में क्या सोचती हैं. 

वीडियो में, साक्षी ने यह खुलासा करते हुए शुरू किया कि वह एकमात्र व्यक्ति है जो अपने पति को परेशान कर सकती है. साक्षी धोनी वीडियो में बताती हैं, 'कहीं और का गुस्सा मुझ पर उतार देते हैं. लेकिन मैं उससे ठीक हूं.' साक्षी ने यह भी कहा कि धोनी और उनकी घर पर क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं होती है. साथ ही उन्होंने बताया कि जीवा किसी की बात नहीं सुनती, लेकिन वो पिता की बात सुनती है. 

उन्होंने कहा, "सबसे पहले हम क्रिकेट पर चर्चा नहीं करते. यह उनका पेशा है. वे पेशेवर हैं. आप उनके बच्चे, उनके प्यार के बारे में बात नहीं कर सकते.'

वीडियो में साक्षी कहती हैं, 'जीवा उनकी बात सुनती हैं. मुझे जीवा को खाने के लिए 10 बार बोलना पड़ता है. माही की मां शीला आंटी भी कई बार बोलती हैं, लेकिन वो नहीं सुनती, लेकिन, जब माही बोलते हैं तो वो एक ही बार सुन लेती है और खाना फिनिश कर लेती है.'

उसके बाद साक्षी ने धोनी के लम्बे बालों की बात की. उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से मैंने माही को लंबे बालों के साथ नहीं देखा क्योंकि अगर मैंने नारंगी लंबे बालों में उसे देखा होता, तो मैं कभी उनकी तरफ नजर नहीं करती. वो बाल जॉन अब्राहम पर सूट करते थे, लेकिन उन पर नारंगी बाल बिल्कुल सूट नहीं करते थे.'

देखें Video:

एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 कुछ खास नहीं रहा, जो यूएई में कोरोनावायरस महामारी के कारण आयोजित किया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स नीचे से दूसरे स्थान पर रही, पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के पूर्व कप्तान ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि यह उनका आखिरी आईपीएल नहीं था और वह अगले सत्र में वापसी करेंगे.