विज्ञापन

IV लगी ड्रिप के साथ थिएटर पहुंचा फैन, 'सैयारा' का जुनून देख रह गए सब दंग

IV drip theatre video: इंटरनेट पर इन दिनों एक फैन की हरकत ने सबका ध्यान खींच लिया है. वीडियो में एक युवक थिएटर में IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखता नजर आ रहा है.

IV लगी ड्रिप के साथ थिएटर पहुंचा फैन, 'सैयारा' का जुनून देख रह गए सब दंग

Saiyaara fan IV drip video: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है, जिसे देख खुद इंडस्ट्री हैरान है. बिना किसी प्रमोशन, बिना किसी इंटरव्यू या इंस्टाग्राम रील के सिर्फ कंटेंट के दम पर फिल्म ने पहले ही दिन 21.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं आहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) और उनकी केमिस्ट्री पर फैंस बुरी तरह फिदा हैं, लेकिन इंटरनेट पर एक फैन की हरकत ने सबका ध्यान खींच लिया है. महाराष्ट्र के सतारा से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक थिएटर में IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखता नजर आ रहा है. 

रोते, चिल्लाते, बेहोश होते फैंस... (Saiyaara emotional fan reactions)

वीडियो में शख्स का चेहरा आंसुओं से भीगा है और दोस्त उसकी ये दीवानगी कैमरे में कैद कर रहे हैं. यही नहीं, दूसरे वीडियो में वही लड़का रात के अंधेरे में वीरान सड़क पर घूम रहा है, उसके हाथ में अब भी IV टपक रही है और बैकग्राउंड में 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक बज रहा है. हालांकि, कुछ लोग इसे फिल्मी पागलपन बता रहे हैं तो कुछ इसे क्रिंज और ड्रामा करार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भाई बीमार है तो अल्लाह को याद कर, सैयारा से नहीं चलेगा. वहीं एक अन्य ने लिखा, इतनी डेडिकेशन कि अस्पताल छोड़ फिल्म देखने चला गया.

यहां देखें वीडियो

'सैयारा' ने तोड़े रिकॉर्ड (Mohit Suri love story hit)

Reddit पर इस वीडियो ने बहस छेड़ दी है...क्या नई पीढ़ी सच में 'डूम' हो चुकी है या ये बस एक पागलपन है, जो किसी फिल्म से प्यार करने वाला ही समझ सकता है?YRF के बयान के मुताबिक, 'सैयारा' 8,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, किसी भी डेब्यू स्टारर फिल्म की. फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन नहीं हुआ...ना कोई मीडिया इंटरव्यू, ना सोशल मीडिया एक्टिविटी, सिर्फ एक चीज पर भरोसा किया गया...Content is king.इस दीवानगी को देखकर ये तो तय है कि 'सैयारा' ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी राज करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com