सफारी पार्क (Safari Park) में कार के ऊपर बैठे शेर का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल (Viral Video) हो गया है जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स डर गए हैं. इस वीडियो को गुरुवार को रेडिट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया जा रहा है. जंगल सफारी के दौरान एक शेर कार के ऊपर आकर बैठ गया. गाड़ी अंदर पर्यटकों से भरी हुई थी. उस वक्त यात्री चुपचाप गाड़ी के अंदर बैठे रहे. कुछ देर बार शेर अपने आप उतर गया और निकल गया.
जमीन से 2 हजार फुट की ऊंचाई पर जाकर लड़की ने पहाड़ के कोने में बैठकर किया ऐसा... वायरल हुआ Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर कार की बोनट के ऊपर चढ़ता है और अंदर देखने लगता है. फिर वो मुंह से कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है. लेकिन गेट पर लॉक होने की वजह से वो नहीं खोल पाता. ड्राइवर धीरे से गाड़ी को पीछे की तरफ लेता है. गेट खोलने में कामयाब न हो पाने के कारण वो नीचे उतर जाता है. ड्राइवर भी कार को आगे बढ़ा देता है.
देखें Video:
A white Jeep! My favourite from r/AnimalsBeingJerks
एक यूजर ने लिखा, ''ये सफारी कैसे सेफ हुई? जब शेर कार के गेट को आसानी से खोल सकते हैं तो...'' दूसरे यूजर ने बताया, ''यदि आप कार को अंदर ले जाने का फैसला लेते हैं तो इसमें रिस्क है. लगता है कि कार डैमेज हो जाएगी. लेकिन ये बिलकुल सुरक्षित है. पार्क में हर जगह ट्रक खड़े होते हैं. जो हर गतिविधी भी नजर रखते हैं. अपनी गाड़ी से जाने के बजाय आप बस ट्रिप कर सकते हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं